[[{“value”:”
Mohammed Shami IPL 2025: IPL 2025 के बीच भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ है. दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है. आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पूर्व उनकी टेस्ट रिटायरमेंट (Mohammed Shami Test Retirement) का भी दावा किया गया था, जो बाद में झूठा निकला था. अब आइए जानते हैं कि उनकी पाकिस्तान का झंडा लगाने वाली स्टोरी में कितना सच है और कितना झूठ?
मोहम्मद शमी की पाकिस्तानी झंडा लगाने वाली स्टोरी का फोटो जमकर वायरल हो रहा है. जब हमने इस वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई तस्वीर साझा नहीं की है. यह फोटो AI से तैयार की गई है, जिसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
टेस्ट रिटायरमेंट का दावा भी निकला था झूठा
12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, वहीं उनसे 5 दिन पहले रोहित शर्मा ने भी अपने टेस्ट करियर को विराम दे दिया था. उन दोनों के संन्यास के बाद बहुत बड़ा दावा किया गया था कि मोहम्मद शमी भी रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. शमी को खुद आगे आकर इन दावों पर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी थी. मोहम्मद शमी ने टेस्ट रिटायरमेंट के दावों पर भड़कते हुए कहा था कि ऐसे दावे करने वाले लोगों ने क्रिकेटरों के भविष्य का जैसे सत्यानाश कर दिया है.
मोहम्मद शमी फिलहाल IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं, जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. शमी का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 दोबारा शुरू होते ही फैंस को लगेगा झटका, बारिश से रद्द होगा RCB और KKR का मैच?
“}]]