RBI Bond Investment: अपने आने वाले कल को संवारने और सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को एक सुरक्षित निवेश विकल्प की जरूरत पड़ती है, जो एक तय समय के बाद फिक्स्ड रिटर्न दे. वैसे-वैसे तो मार्केट में कई म्यूचुअल फंड्स और सरकारी स्कीम्स है, लेकिन आज हम आपको जिस निवेश विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे सबसे अच्छा माना जा रहा है. इसकी पहली वजह है इसमें इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है और जोखिम का भी कोई खतरा नहीं होता है.
हम यहां बात कर रहे हैं भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए जाने वाले RBI बॉन्ड की. यह लॉन्ग टर्म में अधिक फंड जमा करने का एक बढ़िया तरीका है. बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस स्कीम, पीपीएफ से भी इसे बढ़िया माना जा रहा है क्योंकि फिक्स्ड इनकम की बाकी सारी स्कीम्स में सबसे अधिक मोटा मुनाफा RBI बॉन्ड ही दे रहा है और जब खुद रिजर्व बैंक इसे जारी कर रहा है तो सेफ्टी या सिक्योरिटी को लेकर सोचने की जरूरत ही नहीं है. इसमें जमा राशि पर एक फिक्स्ड रेट पर रिटर्न मिलता है. 2003 में शुरू किए गए RBI बॉन्ड को भारत सरकार बचत (कर योग्य) बॉन्ड या फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें:
कमाई का मौका: 145 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही यह कंपनी, जानें कब से लगा सकेंगे बोली