बढ़ रही है अमेरिका और चीन के बीच नजदीकी: जिनपिंग से मिलने चीन जाएंगे ट्रंप, बातों-बातों में दे दिया इशारा

Business

US-China Relationship: अमेरिका और चीन के बीच नजदीकियां बढ़ने की सुर्खियों के बीच अब यह खबर सामने आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के दौरे पर जाने वाले हैं. ट्रंप ने कहा है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से विदेश नीति और आर्थिक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए चीन जाने के लिए तैयार हैं. 

ट्रंप ने जताई जिनपिंग से मिलने की इच्छा

16 मई को फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह विदेश यात्रा के दौरान शी जिनपिंग से मिलना चाहते हैं? तो इसके जवाब में राष्ट्रपति ने कहा, ”निश्चित रूप से.” ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि चीन और अमेरिका के बीच संबंध महत्वपूर्ण है.

अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलने की बार-बार इच्छा जता चुके हैं. इससे पहले वह फोन पर जिनपिंग से बातचीत होने की भी भविष्यवाणी कर चुके हैं क्योंकि हाल ही में दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर पर अस्थायी रूप से रोक लगने पर सहमति बनी. यह टैरिफ वॉर ट्रंप के चीनी आयात पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद शुरू हुआ था.  

अमेरिका और चीन के बीच 90 दिनों के लिए हुए समझौते के तहत अमेरिका ने चीनी आयात पर टैरिफ को 145 परसेंट से घटाकर 30 परसेंट कर दिया है. जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को घटाकर 10 परसेंट कर दिया है.

अरब देशों के दौरे को चीन के असर से रखा दूर

हालांकि, जिनपिंग से मिलने की अपनी इच्छा के इशारों के बावजूद ट्रंप ने हाल ही में सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी  पूरी हुई यात्रा में इसे चीन के असर से दूर रखने की पूरी कोशिश की. उन्होंने तीनों अरब देशों के बारे में कहा, ”ये सभी देश चीन की ओर रूख कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इइन्हें अमेरिका के साथ बनाए रखना जरूरी है.” 

ये भी पढ़ें: 

कमाई का मौका: 145 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही यह कंपनी, जानें कब से लगा सकेंगे बोली

SHARE NOW