बैंक में नौकरी करना बहुत से लोगों का सपना होता है और वाजिब भी है, क्योंकि इसमें सिर्फ तनख्वाह नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं का पूरा पैकेज मिलता है. इसके पीछे और भी कईं मजबूत वजहें हैं. सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये नौकरी बेहद सुरक्षित होती है. खासकर जब बात सरकारी या पब्लिक सेक्टर बैंकों की हो, तो उसमें नौकरी जाने का खतरा ना के बराबर होता है. एक तयशुदा समय पर अच्छी-खासी सैलरी मिलती है और उसके साथ-साथ कई भत्ते भी दिए जाते हैं, जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, ट्रैवल अलाउंस, मेडिकल सुविधा और बहुत कुछ. इससे कर्मचारियों को आर्थिक रूप से काफी सहूलियत मिलती है.
इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली भर्ती
अगर आप बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, वे IOB की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 400 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 31 मई 2025 रखी गई है. इसलिए अगर आप बैंक सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बिना देर किए अप्लाई कर दें.
कितना मिलेगा वेतन, जान लीजिए
जिस उम्मीदवार का चयन इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में लोकल बैंक ऑफिसर के तौर पर होगा, उसे 85,920 हजार रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा उन्हें और भी कई सुविधाएं मिलेंगी जैसे जो कि इस तरह होंगी….
महंगाई भत्ता (DA)
मकान किराया भत्ता (HRA) या लीज रेंट
सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस (CCA)
और बैंक के नियमों के मुताबिक मिलने वाले बाकी भत्ते
यानि सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे नौकरी और भी फायदेमंद हो जाती है.
कितनी होनी चाहिए आयु
इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्गों को आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: हिमाचल बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट, यहां नतीजे देखने का आसान तरीका