CSK फैंस के लिए खुशखबरी, IPL 2025 के बाद एक और सीजन खेलेंगे एमएस धोनी? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Sports

​[[{“value”:”

Will MS Dhoni play in IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 किसी बुरे सपने की तरह रहा. पांच बार की चैंपियन सीएसके इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी को एक बार फिर कमान संभालनी पड़ी लेकिन वह भी सीएसके की किस्मत को नहीं बदल सके. पिछले मैच में जीतन दर्ज करने से पहले सीएसके ने धोनी की कप्तानी में लगातार 4 मैच हारे थे. इसके बाद कहा जा रहा था कि एमएस धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लेंगे, लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है वो सीएसके और धोनी के फैंस को खुश कर देगी.

चेन्नई सुपर किंग्स के फ्रैंचाइज़ के सूत्रों को भरोसा है कि धोनी IPL 2025 के बाद भी खेलते रहेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम में बहुत सी कमियां हैं, जिन्हें दूर रखना मुश्किल है, इसलिए इस समय एमएस धोनी को टीम से बाहर नहीं जाने दिया जा सकता.

अपने खराब दौर से गुजर रही चेन्नई एक बार फिर बदलाव के दौर से गुज़र रही है. IPL 2025 में अभी तक खेले 12 में से सीएसके 9 मैच हार चुकी है, इसमें लगातार 5 मैच और फिर लगातार 4 मैच हारना शामिल है. जो कि IPL के इतिहास में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. इसने CSK के दृष्टिकोण में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें सीज़न के दौरान चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की जगह कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

टीम में कई युवा खिलाड़ियों के होने के कारण, सीएसके को नए दौर में लाने में बतौर कप्तान टीम को 5 ट्रॉफी जितवा चुके धोनी की मौजूदगी अहम होगी. ऐसे में धोनी को टीम से जाने नहीं दिया जा सकता.

धोनी ने पहले बताया था कि उन्हें अभी नहीं पता कि वह अगले सीज़न में खेलेंगे या नहीं. उन्होंने कहा है कि यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा, क्योंकि वह साल में केवल 2 महीने ही आईपीएल खेलते हैं. माही ने सीजन शुरू होने से पहले कहा था, “मैं 43 साल का हूं और इस जुलाई तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा. मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और साल खेलना है या नहीं. यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह शरीर है जो आपको बताता है कि आप खेल सकते हैं या नहीं.”

“}]]  

SHARE NOW