Suniel Shetty Border: जेपी दत्ता की बॉर्डर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को आज भी देख लो तो आपके अंदर देशभक्ति जाग जाती है. इस फिल्म के हर किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में सुनील शेट्टी ने भैरव का किरदार निभाया था. सुनील शेट्टी की इस रोल के लिए खूब तारीफ हुई थी मगर क्या आपको पता है शुरुआत में सुनील शेट्टी ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. जिसके पीछे का कारण जेपी दत्ता थे. सुनील शेट्टी ने खुद इस बारे में खुलासा किया है.
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में वो भैरव सिंह का किरदार करने से मना कर रहे थे. उसके पीछे की वजह जेपी दत्ता की स्ट्रिक्ट और गुस्से वाली रेपोटेशन थी. सुनील शेट्टी खुद शॉर्ट टैंपर हैं इस लिए वजह से उन्होंने इससे दूर रहने का फैसला लिया था.
फैमिली की वजह से की फिल्म
सुनील शेट्टी ने बताया कि शुरुआत में फिल्म को मना करने के बाद किस्मत का कुछ और ही प्लान था. वो रोल उनके पास दोबारा घूमकर आया और इस बार फैमिली की मदद से. जेपी दत्ता ने सुनील शेट्टी को अपनी फिल्म में लेने का फैसला ले लिया था. वो प्रोड्यूसर भरत शाह की मदद से उनके पास पहुंचे. भरत शाह का कनेक्शन सुनील शेट्टी से था. उन्होंने एक्टर को एक चांस देने के लिए कहा. मगर उन्होंने साफ कर दिया कि अगर सेट पर सब सही नहीं रहा तो वो फिल्म छोड़ देंगे.
पहले दिन ही बन गया स्ट्रॉन्ग बॉन्ड
किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था. पहले दिन से ही सुनील शेट्टी और जेपी दत्ता का स्ट्रॉन्ग बॉंड बन गया और शानदार केमिस्ट्री से काम करने लगे. सुनील शेट्टी जब अपने करियर में चैलेंजिंग फेज से गुडर रहे थे तब जेपी दत्ता उनके साथ खड़े रहे और उन्हें अपनी फिल्मों में रोल ऑफर करते रहे.
बॉर्डर की बात करें तो इसमें सुनील शेट्टी के साथ जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और सनी देओल समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका? सौतन पायल का ऐसा था रिएक्शन