नैन्सी त्यागी के कान्स लुक की खुली पोल! खुद से नहीं सिली थी 25 हजार में खरीदी थी ड्रेस, नेहा भसीन ने दिखाए सबूत

Bollywood

Neha Bhasin On Nancy Tyagi: इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल छाया हुआ है. दुनिया भर के सेलेब्स कान्स में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रहे हैं. भारत से भी तमाम सेलेब्स ने इस फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नैन्सी त्यागी ने भी कान्स रेड कार्पेट पर अपने लुक से खूब इम्प्रेस किया था. नैन्सी के आउटफिट की भी खूब चर्चा हुई थी जिसे उन्होंने खुद का सिला हुआ बताया था. हालांकि सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी के कान्स आउटफिट की पोल खोल दी है.

नेहा भसीन ने खोली नैन्सी त्यागी के कान्स लुक की पोल!
सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने दावा किया है कि इंफ्लूएंसर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी कान्स में पहने गए अपने जिस आउटफिट को अपना डिजाइन और खुद से सिला हुआ बता रही हैं असल में वो कॉपी है. 18 मई को, नेहा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि रेड कार्पेट पर पहनी गई नैन्सी की कोर्सेट, महीनों पहले नेहा द्वारा पहनी गई कोर्सेट से काफी मिलती-जुलती थी. नेहा ने लिखा, ‘यह कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है हम्म. बस सोच रही थी.’ नेहा ने बाद में एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘सेम सेम’, साथ ही उसी आउटफिट में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की.

नैन्सी ने 25 हजार में खरीदी थी ड्रेस
मामला तब और बढ़ गया जब यह बात सामने आई कि नैन्सी ने अपनी कान्स की ड्रेस खुद नहीं सिली थी. बता दें कि नैन्सी ने इंस्टा पर एक पोस्ट में दावा किया था कि उन्होंने अपनी कान्स की ड्रेस अपने हाथों से बनाई हैं. लेकिन बांद्रा में एक बुटीक की मालिक सुरभि गुप्ता ने द फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि नैन्सी ने कान्स जाने से पहले 25,000 रुपये में कोर्सेट ड्रेस खरीदी थी.  सुरभि ने क्लियर किया, ‘उसने इसे अलग दिखाने के लिए एक केप जोड़ा होगा, लेकिन मेन ड्रेस निश्चित रूप से हमारी है. कोई बार्टर या कोलैबोरेशन नहीं था, उसने इसे खरीदा है, इसलिए वह इसे अपनी इच्छानुसार पहन सकती है. लेकिन यह हमारा डिज़ाइन है.’

नैन्सी ने कान्स आउटफिट को लेकर की थी इमोशनल पोस्ट
 नैन्सी की DIY इमेज अब आलोचनाओं के घेरे में आ गई है. नैन्सी त्यागी अपने कपड़े खुद डिजाइन करने और सिलने के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो ऑनलाइन दिखाने के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की है. अपने कान्स आउटफिट के बारे में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, नैन्सी ने शेयर किया था कि ये रंग उनकी मां के लिए एक श्रद्धांजलि थी और इस लुक को पूरा करने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा. उनके दिल को छू लेने वाले मैसेज और पर्दे के पीछे के वीडियो ने उनके कई फॉलोअर्स को इम्प्रेस किया, खासकर यंग फैंस को जो उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी की तारीफ करते है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)

नैन्सी त्यागी सवालों के घेरे
नेहा भसीन के खुलासे के बाद से नैन्सी त्यागी पर सवाल खड़े हो रहे हैं और उनकी र कान्स आउटफिट कॉपी करने के लिए आलोचना हो रही है. हालांकि नैन्सी के कई फैंस ने उनका खरीदे गए आउटफिट को भी रीस्टाइल करने और रीमिक्स करने के लिए तारीफ की है.

ये भी पढ़ें:-रूपाली गांगुली नहीं ये एक्ट्रेस थी ‘अनुपमा’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, लेकिन इस वजह से ठुकरा दिया रोल

 

SHARE NOW