पिछले कुछ सालों से कैंसर के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हुआ है. आजकल कैंसर के मामले पुरुषों के साथ साथ महिलाओं में भी तेजी के बढ़े हैं. चलिए आपको पुरुषों में होने वाले उन कैंसर के बारे में बताते हैं जिसके चलते उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुरुषों में कुछ जैसे कि प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल,फेफडों और स्किन कैंसर के मामले काफी ज्यादा देखे जाते हैं. चलिए, जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
प्रोस्टेट कैंसर
अमेरिका में प्रोस्टेट कैंसर के मामले सबसे ज्यादा देखे जाते हैं त्वचा कैंसर के अलावा भी यह एक सामान्य कैंसर वहां पर माना जाता है. इसके अलावा इस कैंसर से होने वाले मौतों
के मामले में यह दूसरे नम्बर पर आता है फेफडों के कैंसर के बाद. एक रिपोर्ट के अनुसार 8 में से 1 इंसान को उसकी पूरी जिंदगी में एक बार जरूर प्रोस्टेट कैंसर होता है. इसके लक्षण इस तरह होते हैं कि बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में, पेशाब करते वक्त जलन या दर्द और पेशाब में खून आना आदि.
फेफड़ों का कैंसर
दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा फेफड़ों के कैंसर का मामला देखा जाता है. इस कैंसर में फेफड़ों की कोशिकाएं सामान्य रूप बढ़ने लगती हैं और आगे चलकर ट्यूमर बना लेती हैं. यह इतना खतरनाक कैंसर है कि अगर समय पर इसका इलाज न हो तो यह बाकी लोगों को भी हो सकता है. इसके कुछ लक्षण इस तरह हैं कि लगातार खांसी, खांसी में खून, सांस लेने में तकलीफ, बोलने में दिक्कत आवाज बैठना और अचानक वजन घटना. धूम्रपान या तंबाकू सेवन इसका सबसे बड़ा कारण माना जाता है.
कोलोरेक्टल कैंसर
तीसरे नम्बर पर कोलोरेक्टल कैंसर का नाम आता है. यह बड़ी आंत और मलाशय में होने वाला कैंसर है. यह कैंसर पाचन तंत्र के अंतिम हिस्से से शुरू होता है. इसको कोलोरेक्टल के नाम से भी जाना जाता है. पुरुषों असामान्य डाइट, मोटापा, और शारीरिक गतिविधि की कमी के चलते इसका शिकार हो जाते हैं. इसके लक्षण मल में खून आना, पेट दर्द या ऐंठन, वजन में अचानक कमी, कब्ज या दस्त का लगातार बना रहना शामिल होता है.
इनके अलावा मेलानोमा कैंसर, लिवर कैंसर, किडनी का कैंसर भी मर्दों को सबसे ज्यादा होते हैं इसलिए किसी तरह की समस्या से बचने के लिए आप अल्ट्रासाउंड, CT स्कैन और अन्य तरह के जांच करवाकर इसका पता कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- खुद को बिना कपड़ों के नहीं देख सकते करण जौहर…ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क