यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, फुरकान और आकिब बने टॉपर; 87% से ज्यादा परीक्षार्थी पास

Education

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने 23 मई 2025 को सेकेंडरी (मौलवी/मुंशी) और सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस रिजल्ट के साथ ही हजारों छात्रों की मेहनत रंग लाई है और कई परिवारों के सपनों को नए पंख मिले हैं. छात्र अब अपना परिणाम मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

इस बार 87.66% छात्र हुए पास

2025 की परीक्षा में कुल 68,423 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 87.66% ने सफलता प्राप्त की है. सेकेंडरी परीक्षा (मुंशी/मौलवी) में 85.07% और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (आलिम) में 94.62% का पास प्रतिशत दर्ज किया गया है. इस बार कुल 33,869 छात्र और 34,554 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे.

टॉपर बने आकिब और फुरकान

मुंशी/मौलवी श्रेणी में अमेठी के मोहम्मद आकिब ने 89.33% अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया. वहीं, आलिम वर्ग में मुरादाबाद के फुरकान अली ने 95% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. इन दोनों छात्रों की सफलता उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं.

परीक्षा हुई थी फरवरी में

प्रदेशभर में यह परीक्षा 17 से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. लगभग 89,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन करीब 20,000 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. परीक्षा 439 केंद्रों पर आयोजित हुई, जिनमें से 150 केंद्रों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की गई थी.

नकल मुक्त और पारदर्शी परीक्षा

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा पूरी तरह नकल मुक्त और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्र आगे की पढ़ाई के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी

ऐसे करें रिजल्ट चेक

मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं.
“Results 2025” लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा का वर्ष कक्षा और 10 अंकों का रोल नंबर दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें.
रिजल्ट का प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ​Google और माइक्रोसॉफ्ट के CEO से भी ज्यादा सैलरी लेते हैं वैभव तनेजा, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

SHARE NOW