Cannes 2025: ऑफ शोल्डर गाउन में प्रिंसेस बनीं आलिया भट्ट, लुक देख फैंस बोले – ‘क्वीन पहुंच गई’

Bollywood

Alia Bhatt Cannes 2025 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आखिरकार कान्स में अपना डेब्यू कर ही लिया है. उनके पहले लुक की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. जिसको लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटिड थे. कान्स में आलिया का प्रिंसेस लुक देखने को मिला. उन्होंने पीच कलर का गाउन पहना है.

कान्स में छाईं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट पिछले काफी वक्त से कान्स डेब्यू को लेकर चर्चा में थीं. अब उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक कर ली है. आलिया ने इस दौरान पीच कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना. एक्ट्रेस ने बालों में बन बनाकर और ग्लोसी मेकअप करके अपना लुक कंपलीट किया. जिसमें वो प्रिंसेस सी खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

Alia Bhatt for the cannes film festival💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥#AliaBhatt #Cannes2025 pic.twitter.com/z1nKr0Dcc8

— SUDHEER MAX (@sudheermax) May 23, 2025

आलिया ने दिखाई थी लुक की झलक

आलिया के इस रफल गाउन पर फूलों से डिजाइन बना हुआ है. इसे बहुत ही बारीकी के साथ तैयार किया गया है. वहीं कान्स में जाने से पहले आलिया ने अपने लुक की झलक खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसमें एक्ट्रेस हाथ में एक पंखा लिए अपना फेस छुपाती नजर आई थी. तभी से फैंस उनका पूरा लुक देखने के लिए बेकरार थे. 

आलिया ने कैंसिल किया था कान्स डेब्यू

बता दें कि आलिया कान्स की शुरुआत में ही डेब्यू करने वाली थी. लेकिन फिर उन्होंने भारत-पाक टेंशन देखते हुए अपना डेब्यू कैंसिल कर दिया था.  एक्ट्रेस ने देश के लिए ये बड़ा फैसला लिया था. साथ ही ये भी कहा था कि वो आखिरी दिनों में कान्स जाने की प्लानिंग कर सकती हैं और अब एक्ट्रेस कान्स पहुंच चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थी. 

ये भी पढ़ें –

सलमान खान ने शुरू की नई फिल्म की तैयारी, लो ऑक्सीजन वाली जगह पर कर रहे कड़ी ट्रेनिंग

SHARE NOW