अफरीदी का पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान, कहा- नालायक हैं, पटाखा भी फटता है तो कहते हैं पाकिस्तान ने फोड़ा

Sports

​[[{“value”:”

Shahid Afridi Controversial Statement on Pahalgam: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारतीय सेना की लापरवाही को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने घटना को लेकर मीडिया की कवरेज पर भी निशाना साधा है. उन्होंने 26 लोगों की आतंकियों द्वारा हत्या पर कहा कि पटाखा भी भारत में फट जाता है तो कहते हैं पाकिस्तान ने किया. यह बयान उन्होंने समा टीवी के एक शो के दौरान दिया.

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बोलते हुए कहा, “पटाखा फट जाता है वहां (भारत) पर, पाकिस्तान ने किया. तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग कि सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SAMAA TV (@samaatv)

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, “हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के बाद ही उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया. खुदा के लिए हर कुछ को बॉलीवुड मत बनाओ. मैं हैरान हो गया, बाकी मैं इसका मजा ले रहा था जिस तरह की वो बातें कर रहे थे.”

शाहिद अफरीदी ने बिका किसी का नाम लिए भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ भी बयान दिया, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध बोला था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SAMAA TV (@samaatv)

“मैं कह रहा था देखो इनकी सोच, ये अपने आप को पढ़े लिखे लोग कहते हैं. दो क्रिकेटर्स जो इंडिया से इतनी क्रिकेट खेले हुए हैं, एंबेसडर रह चुके हैं, टॉप क्रिकेटर्स रह चुके हैं, उनकी तरफ से डायरेक्ट पाकिस्तान. भाई क्यों पाकिस्तान? कोई सबूत ही दिखा दो यार.”

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन वैली में 22 अप्रैल को एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें हिन्दू लोगों को निशाना बनाया गया था. इस हमले में 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हुई थी.

“}]]  

SHARE NOW