मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बने

Sports

​[[{“value”:”

LSG vs RCB, Mitchell Marsh: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में LSG के ओपनर मिचेल मार्श ने इतिहास रच दिया है. मार्श ने RCB के खिलाफ मैच में सिर्फ 37 गेंद में 67 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 

सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर मार्श के नाम

बेंगलुरु के खिलाफ मिचेल मार्श ने 67 रनों की पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इस सीजन यह उनका सातवां 50 प्लस स्कोर रहा. मार्श अब आईपीएल के एक सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

सबसे ज्यादा रन अब मार्श के नाम

आईपीएल 2025 के 13 मैचों में मिचेल मार्श के बल्ले से 627 रन निकले. इस दौरान मार्श का औसत 48.23 और स्ट्राइक रेट 163.71 का रहा. मार्श अब आईपीएल के एक सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था. राहुल ने आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए 616 रन बनाए थे.

एक सीज़न में लखनऊ के लिए सबसे ज़्यादा रन
627 – मिशेल मार्श (2025)
616 – केएल राहुल (2022)
520 – केएल राहुल (2024)
511* – निकोलस पूरन (2025)
508 – क्विंटन डी कॉक (2022)

लखनऊ के लिए एक सीजन में सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा स्कोर
7 – मिशेल मार्श (2025)*
6 – केएल राहुल (2022)
5 – एडेन मार्करम (2025)
5* – निकोलस पूरन (2025

ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

आईपीएल 2025 में लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे ऋषभ पंत ने आखिरी मैच में शतक जड़ दिया. ऋषभ पंत ने बेंगलुरु के खिलाफ 61 गेंद में 118 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले. बता दें कि लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पर पंत के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. इस वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही थी. अब पंत ने सबको बल्ले से जवाब दे दिया है.

“}]]  

SHARE NOW