[[{“value”:”
Virat Kohli vs CSK Stats: विराट कोहली अभी कुछ महीने पहले तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन IPL 2025 में उनपर रनों की बारिश करने का भूत सवार है. अब CSK के खिलाफ मैच में अपने आईपीएल करियर की 62वीं फिफ्टी लगा दी है. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ भिड़ंत में 33 गेंद में 62 रनों की तूफानी पारी खेल कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. विराट अब आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन के बाद 500 रनों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यहां जानिए इस अर्धशतक के दम पर किंग कोहली ने कौन से 5 रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
विराट कोहली ने तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड
IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन- विराट कोहली अब IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने CSK के खिलाफ अब 1,146 रन बना लिए हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1,134 रन बनाए थे.
RCB के लिए लगातार अर्धशतक- विराट कोहली ने RCB के लिए लगातार 4 पारियों में अर्धशतक लगाने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट ने इससे पहले 2016 में RCB के लिए खेलते हुए 4 फिफ्टी लगाई थीं, अब उन्होंने IPL 2025 में भी यह कारनामा कर दिखाया है.
CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक- विराट कोहली अब IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो CSK के खिलाफ 10 फिफ्टी जड़ चुके हैं, उन्होंने इस मामले में शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. इन तीनों ने CSK के खिलाफ 9 फिफ्टी लगाई थीं.
टी20 में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा सिक्स- टी20 क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उन्होंने 152 सिक्स लगा दिए हैं, उन्होंने क्रिस गेल का 151 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा सिक्स- टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड अब विराट कोहली के नाम हो गया है. RCB के लिए उन्होंने 301 छक्के लगा दिए हैं, यह रिकॉर्ड पहले भी उन्हीं के नाम था. उनके बाद क्रिस गेल का नंबर आता है, जिन्होंने बेंगलुरु के लिए ही 26 सिक्स लगाए थे.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली के नाम हुई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन पीछे छूटे; टॉप-5 दावेदारों में 4 भारतीय शामिल
“}]]