तमिलनाडु से चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है. यहां एक महिला का दावा है कि उसके पार्टनर ने उसके कान पर इतनी जोर से किस किया कि उसे सुनाई देना बंद हो गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई किस करने से कोई बहरा हो सकता है? आइए जानते हैं कि इस बारे में मेडिकल साइंस क्या कहता है?
तमिलनाडु में कैसे हुई यह घटना?
बता दें कि @IeTamil नाम के एक्स अकाउंट से तमिलनाडु की घटना की जानकारी दी गई. पोस्ट के मुताबिक, एक महिला ने बताया कि पार्टनर ने उसके कान पर काफी प्रेशर देते हुए किस किया, जिससे उसके कान में दर्द होने लगा और सुनाई देना बंद हो गया. दावा है कि जोरदार तरीके से किस करने के कारण उसके कान में हवा का प्रेशर बढ़ गया और इस अंग की अंदरूनी संरचनाओं को नुकसान हो गया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
कैसे काम करता है हमारा कान?
कान हमारे शरीर का बेहद संवेदनशील अंग है, जो सुनने के अलावा संतुलन बनाने का काम भी करता है. दरअसल, कान की संरचना को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. इनमें पहला बाहरी कान, दूसरा मध्य कान और तीसरा आंतरिक कान होता है. कान का पर्दा ध्वनि तरंगों को कंपन में बदलता है, जो मध्य कान की हड्डियों (ऑसिकल्स) के जरिए आंतरिक कान तक पहुंचती हैं. आंतरिक कान में कोक्लिया नामक संरचना इन कंपनों को विद्युत संकेतों में बदलती है, जो मस्तिष्क तक पहुंचकर ध्वनि के रूप में समझे जाते हैं.
इस मामले में क्या कहता है मेडिकल साइंस?
मेडिकल साइंस के मुताबिक, जोरदार दबाव बनने या वैक्यूम का असर पड़ने से कान की नाजुक संरचनाओं को नुकसान पहुंच सकता है। 2025 के दौरान एमएसडी मैनुअल्स में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया कि कान में अचानक दबाव बदलने से बैरोट्रॉमा (barotrauma) हो सकता है. बैरोट्रॉमा तब होता है, जब मध्य कान के एयर प्रेशर और बाहरी वातावरण के प्रेशर संतुलन बिगड़ जाता है. ऐसी स्थिति आमतौर पर हवाई यात्रा, स्कूबा डाइविंग या तेज विस्फोट के दौरान देखी जाती है. हालांकि, सवाल यह उठता है कि क्या ज्यादा दबाव देकर किस करने से भी कान काम करना बंद कर सकते हैं?
क्यों होती है ‘किस ऑफ डेफनेस’ जैसी घटना?
कान पर जोरदार किस करने से बहरा होने जाने को मेडिकल साइंस में किस ऑफ डेफनेस (Kiss of Deafness) के रूप में जाना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से 2025 में पब्लिश हुई एक स्टडी में बताया गया कि जब कोई व्यक्ति कान पर जोर से किस करता है तो यह सक्शन इफेक्ट पैदा कर सकता है. यह वैक्यूम कान के पर्दे पर अचानक प्रेशर डालता है, जिससे पर्दा फट सकता है या मध्य कान की हड्डियों पर असर पड़ सकता है. माना जा रहा है कि तमिलनाडु की घटना में इसी तरह नुकसान पहुंचा.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के ENT विशेषज्ञ डॉ. अनिल शर्मा ने बताया, ‘कान का पर्दा बहुत पतला और नाजुक होता है. अचानक दबाव या तेज आवाज से यह फट सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत इलाज जरूरी है, वरना नुकसान स्थायी हो सकता है.’ गौर करने वाली बात यह है कि कान के सुनने की क्षमता अचानक जाने का मामला पहली बार नहीं है. साल 2024 के दौरान तुर्किए की एक महिला ने दावा किया था कि ब्लूटूथ ईयरफोन फटने से वह बहरी हो गई. वहीं, साल 2011 के दौरान चीन में भी एक युवती ने बॉयफ्रेंड के जोरदार किस की वजह से सुनने की क्षमता खो दी थी. उस मामले में डॉक्टरों ने पाया कि वैक्यूम इफेक्ट के कारण कान का पर्दा फट गया था और मरीज को सर्जरी करानी पड़ गई थी.
ये भी पढ़ें: मौत की वजह बन सकती है यह वाली डायबिटीज, इन लोगों को ज्यादा होता है खतरा
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.