Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: सैफ अली खान पर 2012 में एक एनआरआई बिजनेसमैन ने कथित रूप से मारपीट करने के आरोप लगाए थे. जब ये झगड़ा हुआ था उस समय सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा सहित सैफ के कुछ दोस्त होटल में मौजूद थे.
मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट फिर हुआ जारी
इस केस में एक्ट्रेस और सैफ की पत्नी करीना कपूर की दोस्त अमृता अरोड़ा उनकी तरफ से गवाह बनीं. वहीं अमृता अरोड़ा की बहन मलाइका अरोड़ा को इस केस में गवाह के तौर पर पेश होना था लेकिन वो अदालत में पेश नहीं हुईं. अब मलाइका अरोड़ा के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी किया है. मामले में आगे की सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.
अदालत ने सबसे पहले 15 फरवरी को मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. लेकिन वो अदालत में पेश नहीं हुईं जिसके बाद ये वारंट सोमवार को दोबारा जारी किया गया.
भाषा के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा को उन लोगों में शामिल थीं जो 22 फरवरी, 2012 को सैफ अली खान के साथ उस फाइव स्टार होटल में डिनर में गई थीं. जहां ये कथित घटना हुई. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड अदालत) के. एस. झंवर मामले में गवाहों का बयान दर्ज कर रहे हैं.
अमृता अरोड़ा ने दिया ये बयान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अमृता अरोड़ा ने बयान दिया था कि जब ये मामला हुआ उस वक्त वो लोग होट में अच्छा समय बिता रहे थे. फिर वो बिजेनसमैन वहां आया और चिल्लाने लगा. फिर सैफ ने उनसे माफी भी मांगी. वो शख्स वहां से चला गया था. लेकिन जब थोड़ी देर बाद सैफ वॉशरूम गए तो वो शख्स वहां आया. वो सैफ से लड़ने लगा था. बाहर तक हमें आवाजें आ रही थीं. वो बाद में सैफ के कमरें में भी गया और उन पर हमला भी किया. सबने जैसे-तैसे मामले को शांत किया.
होटल में मौजूद थे ये लोग
बता दें कि बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद सैफ ने इकबाल मीर शर्मा को धमकी दी और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे उनकी नाक टूट गई. इकबाल ने ये भी आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल को भी पीटा.
इसके बाद सैफ अली खान और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं सैफ का इस मामले में कहना था कि उनके साथ मौजूद लेडीज के साथ बदतमीजी हुई. उसके बाद ये सारा मामला आगे बढ़ा था.