ऑपरेशन सिंदूर को शेयर बाजार ने सराहा, रेड जोन में खुलकर 100 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

Business

Stock Market Today Updates after Operation Sindoor Indian Forces Air Strike: भारतीय सेना के तीनों अंगों की तरफ से पहलगाम हमले के जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर का शेयर बाजार ने जर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. शुरुआत में रेड जोन पर खुलने के बाद सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर चढ़ गया जबकि निफ्टी 24,400 के पार है.  

इससे पहले, सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 398 अंक टूट गया. यानी 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,242.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 24.35 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,355.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लेकिन, इसके बाद जल्दी से  सेंसेक्स 600 अंक नीचे फिसल गया जबकि निफ्टी में 24,250 के नीचे कारोबार कर रहा था.  

गिरकर संभला शेयर बाजार

अगर एशियाई बाजार की बात करें तो निफ्टी में गिरावट का दौर रहा है. निफ्टी में 62.00 प्वाइंट की गिरावट दिखी जबकि निक्केई 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,813.78 के करीब आ गया. ताइवान का शेयर बाजार 0.11 प्रतिशत टूटकर 20,518.36 पर कारोबार कर रहा है. जबकि हैंगसेंट में करीब 1.31 प्रतिशत का इजाफा हुआ और ये 22,959.76 के स्तर पर आ गया. कोस्पी में 0.31 प्रतिशत की बढ़त दिखी जबकि शंघोई कंपोजिट 0.62 फीसदी ऊपर चढ़कर 3,336.62 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

एक दिन पहले की अगर बात करें तो ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 6 मई को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर चढ़ा था जबकि शुरुआती कारोबार में निफ्टी 24,500 के पार गया था.

ऑपरेशन सिंदूर‘ को बाजार का सलाम

गौरतलब है कि बुधवार की तड़के भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया. ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले में कई आतंकी मारे गए. हालांकि, सेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर बयान थोड़ी देर बाद दिया जाएगा. पहलगाम हमले के जवाब में इसे भारतीय सेना का बड़ा एक्शन माना जा रहा है.

इधर, भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर लगी है, जिसके बाद कई सामानों पर सीमा शुल्क में भारी कटौती होगी और वे सामान सस्ते हो जाएंगे. जिन सामानों के सस्ते होने की उम्मीद है उनमें ब्रिटेन की व्हिस्की और लैंड रोवर जगुआर के साथ कई अन्य चीजें शामिल हैं. इसी तरह भारतीय प्रोडक्ट्स पर ब्रिटेन ने भी सीमा शुल्क में कटौती समेत वहां पर पढ़ाई और नौकरी के लिए जाने वाले भारतीयों के लिए छूट दी है.

ये भी पढ़ें: जब जब भारत-पाकिस्तान में बढ़ा तनाव, जानें अगले दिन क्या रहा शेयर बाजार का हाल

SHARE NOW