[[{“value”:”
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान शनिवार को हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, कई साल बाद करुण नायर की टीम में वापसी हुई है. उपकप्तान ऋषभ पंत को चुना गया है जबकि जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल हैं. इस ऐलान के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान आया है, उन्होंने माना है कि इस दौरे पर इंडिया को काफी मुश्किल होने वाली है और उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि भारत ये सीरीज हार जाए.
हरभजन सिंह ने कहा, “सबसे पहले तो शुभमन गिल को बहुत बहुत बधाई, जो पंजाब से पहले कप्तान बने हैं देश के. उनको और उनके परिवार को बहुत बधाई, टीम इंडिया के लिए कप्तानी करना किसी के लिए भी बड़ा पल होता है. पिछले 2 महीनों में जब से आईपीएल शुरू हुई है, ये ऋषभ पंत के लिए सबसे अच्छी खबर यही आई है कि वो उपकप्तान बने हैं. क्योंकि आईपीएल उनका कुछ अच्छा नहीं रहा है.”
“साईं सुदर्शन को टीम में देखकर अच्छा लग रहा है. कई डोमेस्टिक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अभिमन्यु और करुण नायर को टीम में जगह मिली है. जसप्रीत बुमराह को लेकर मैंने भी बोला था कि उन्हें कप्तानी मिलनी चाहिए, लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि उन्होंने खुद ही कप्तानी करने से मना किया है.”
हो सकता है इंडिया जीत ना पाए
हरभजन सिंह का मानना है कि ये दौरा इस युवा टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, और हो सकता है कि भारत ये सीरीज जीत भी ना पाए. लेकिन उन्होंने फैंस से अपील भी की है कि इस दौरे से इन खिलाड़ियों को जज ना किया जाए.
उन्होंने कहा, “पहली बार कोई युवा टीम जा रही है. टीम अभी बदलाव के दौर में है. इस दौरे से इन युवा खिलाड़ियों को जज मत करने लग जाना. शुभमन गिल कैसा कप्तान है? हो सकता है कि टीम इंडिया यहां जीत ना पाए, लेकिन हर बार जीत जरुरी नहीं होती. कभी-कभी हार भी आपको कुछ सिखाती है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि टीम इंडिया मुकाबला नहीं करेगी लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में मुश्किल होगी. अच्छा खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे.”
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
“}]]