Cricket in Olympics: करीब डेढ़ सदी पुराने शहर में जमेगा क्रिकेट का रंग, 2028 ओलंपिक्स में यहां खेले जाएंगे मैच; हुआ ऐतिहासिक एलान

Sports

​[[{“value”:”

Cricket Venue in 2028 Olympics: क्रिकेट का खेल 128 साल बाद ओलंपिक्स में वापसी (Cricket in Olympics) करने जा रहा है. अब 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स (2028 Los Angeles Olympics) की आयोजन समिति ने क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए मैदान की घोषणा कर दी है. ओलंपिक समिति ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देकर बताया कि 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट के मुकाबले साउथर्न कैलिफॉर्निया के पोमोना में स्थित फेयरग्राउंड्स में खेले जाएंगे.

साल 2028 में ओलंपिक खेलों का आयोजन 14-30 जुलाई तक होगा. यह पहले ही घोषणा हो चुकी है कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की कुल 6 टीम भाग लेंगी. इन 6 टीमों के लिए 90 खिलाड़ियों का क्वोटा तैयार किया गया है, जिसका मतलब ओलंपिक में प्रत्येक टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ी शामिल होंगे. ओलंपिक खेल जैसे-जैसे समीप आएंगे तब क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जाएगा. पोमोना शहर की बात करें तो इसकी स्थापना सान 1888 में हुई थी.

वेन्यू की अनाउंसमेंट पर बोले ICC चेयरमैन जय शाह

ICC चेयरमैन जय शाह ने क्रिकेट के मुकाबलों के लिए मैदान घोषित होने पर खुशी जताते हुए कहा, “हम 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स के लिए क्रिकेट मैदान की घोषणा का स्वागत करते हैं. यह क्रिकेट में वापसी के नजरिए से अच्छा कदम है.” जय शाह ने कहा कि क्रिकेट पहले ही एक लोकप्रिय खेल है, वहीं ओलंपिक्स में आने पर यह अपनी विरासत को और बड़े मुकाम तक ले जा सकेगा. शाह का मानना है कि टी20 फॉर्मेट क्रिकेट को जरूर नए फैंस दिलाएगा.

2028 ओलंपिक्स में आ रहे हैं 5 नए खेल

2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट के अलावा चार अन्य खेल भी वापसी करने वाले हैं. क्रिकेट के अलावा बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लाक्रॉस और स्क्वाश की भी वापसी होने वाली है. क्रिकेट फैंस के लिए एक और अच्छी बात यह है कि 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक्स में भी क्रिकेट की टॉप टीम खेलती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

DC vs RR IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के डूबे 9 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की वजह से लगा चूना

“}]]  

SHARE NOW