PM Internship Scheme: कॉर्पोरेट की दुनिया में कदम रखने का मौका! PM Internship योजना के लिए इस डेट तक कर लें अप्लाई

Education

भारत में फिलहाल दुनिया के सबसे ज्यादा युवा हैं और जब यह युवा शक्ति शिक्षित और कुशल हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं रहती. ऐसे में युवाओं को मुख्यधारा में लाने और कॉर्पोरेट सेक्टर का अनुभव दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने एक अनोखी पहल की है.

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme – PMIS). इस योजना के ज़रिए सरकार उन युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही है जो अब तक आर्थिक रूप से पिछड़े होने के कारण पीछे रह जाते थे.

अब 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में की थी. योजना के तहत 21 से 24 वर्ष की उम्र के युवाओं को कॉर्पोरेट कल्चर का एक्सपीरियंस दिलाया जाएगा, वह भी बिना किसी फीस या खर्च के.

पहले आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया गया था. यानी जिन छात्रों या युवा प्रोफेशनल्स से पहले यह मौका छूट गया था, उनके पास अब एक और सुनहरा अवसर है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैंडिडेट्स की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उम्मीदवारों की कम से 10वीं पास हों. फुल टाइम नौकरी में नहीं होना चाहिए. पारिवारिक आय सालाना 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. साथ ही परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए.

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार ‘Register’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें.

यह भी पढ़ें-

सर्वे में हुआ खुलासा! तीन साल में स्कूल फीस में 50-80% तक की छलांग, अभिभावकों की जेब पर भारी बोझ

लास्ट डेट का ध्यान रखें

उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन की लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर लें. आखिरी तारीख निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन का मौका नहीं मिलेगा. लास्ट डेट को पहले ही बढ़ाया जा चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि अब उसे आगे और एक्सटेंड नहीं किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं

SHARE NOW