[[{“value”:”
Champions Trophy 2025 Semi final: चैपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में तीन टीमें पहुंच चुकी हैं. न्यूजीलैंड और भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं तीन ऐसी टीमें भी हैं जो कि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. पाक टीम इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पायी. अब सेमीफाइनल में एक टीम की जगह बची है. दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान में से किसी एक को आगे जाने का मौका मिलेगा.
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दसवां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. अफगानिस्तान ने लाहौर में पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवरों में 109 रन बना लिए थे. लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और मैच रुक गया. मैच पूरा न होने की वजह से दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिल गए.
बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से दिलाई सेमीफाइनल में जगह –
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. उसे तीन मैच खेलने थे. लेकिन दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए और एक मैच जीत लिया था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 4 पॉइंट मिल गए और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान में से किसी एक को आगे जाने का मौका मिलेगा. इन दोनों ही टीमों के पास फिलहाल 3-3 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका का एक मैच बाकी है.
सेमीफाइनल में पहुंची तीन टीमें, ये टूर्नामेंट्स से हुए बाहर –
ग्रुप ए की टीम न्यूजीलैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया. उसका आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका से है.
यह भी पढ़ें : WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी ने बरपाया, रचा इतिहास, कर ली हरमनप्रीत कौर की बराबरी
“}]]