‘फर्जी 2’ के लिए शाहिद कपूर ने वसूली अपने करियर की अब तक की सबसे मोटी फीस, रकम जान उड़ जाएंगे होश

Bollywood

Shahid Kapoor Farzi 2 Fees:  शाहिद कपूर बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद उन्होंने ओटीटी पर भी फर्जी से धमाल मचा दिया था. वहीं एक्टर अब अपने मच अवेटेड फ़र्ज़ी सीक्वल में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खबरें है कि एक्टर ने फर्जी 2 से अपने करियर की अब तक की सबसे मोटी फीस वसूली है. चलिए जानते हैं शाहिद कपूर ने फर्जी 2 के लिए कितना चार्ज किया है.

फर्जी 2 के लिए शाहिद ने वसूली करियर की सबसे मोटी फीस
बता दें कि शाहिद कपूर ने साल 2023 में हिट अमेजॉन प्राइम वीडियो सीरीज़ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था. अब वे फिर से फ़र्ज़ी 2 में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे. इस सीरीज को एक बार फिर राज और डीके द्वारा निर्देशित किया जाएगा. इन सबके बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक  शाहिद को फर्जी के दूसरे सीज़न के लिए 45 करोड़ रुपये बतौर फीस दी जा रही.

शाहिद के अभिनय करियर की ये अब तक की सबसे मोटी फीस है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा कि शाहिद आमतौर पर प्रति फिल्म 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करते हैं, लेकिन वह डिजिटल प्रोजेक्ट्स के लिए अलग फीस स्ट्रक्चर पर बातचीत करते हैं.

फर्जी 2 कब होगी रिलीज? 
रिपोर्ट में कहा गया है कि फ़र्ज़ी 2 के 2025 के अंत तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है. राज और डीके फिलहाल अपने आगामी प्रोजेक्ट रक्त ब्रह्मांड में व्यस्त हैं, अपनी पहले की कमिटमेंट्स के पूरा होने के बाद वे फर्जी के सीक्वल के लिए प्री-प्रोडक्शन शुरू करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने ये भी बताया है कि फ़र्ज़ी 2 की कोर प्लॉटलाइन पर शाहिद कपूर के साथ पहले ही चर्चा हो चुकी है. दूसरे सीज़न में कथित तौर पर शाहिद, विजय सेतुपति और के के मेनन के बीच एक हाई-स्टेक फेस-ऑफ दिखाया जाएगा. बता दें कि फर्जी सीक्वल 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ होने की उम्मीद है.

बता दें कि फ़र्ज़ी को पिछले साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. अपनी एंटरटेनिंग स्टोरी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस से लिए इसकी खूब तारीफ हुई थी. शो में विजय सेतुपति, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा और काव्या थापर ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं थी.

शाहिद कपूर वर्क फ्रंट
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात वर्तमान में विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक गैंगस्टर एक्शन फ़िल्म अर्जुन उस्तारा की शूटिंग कर रहे हैं. फ़िल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं और यह 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी है.

ये भी पढ़ें:-भारत-पाक तनाव के बीच कंगना रनौत ने पाकिस्तान को बताया आतंकियों से भरा देश, बोलीं- ‘दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए’

SHARE NOW