Bhool Chuk Maaf Vs Kesari Veer BO Collection Day 2: सिनेमा लवर्स के लिए 23 मई का दिन किसी त्योहार से कम नहीं था. इस दिन एक साथ कई फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी. राजकुमार राव की फैमिली एंटरटेनर ‘भूल चूक माफ’ और सूरज पंचोली की पीरियड-ड्रामा ‘केसरी वीर’ भी 23 मई को पर्दे पर आई है. क्लैश के बावजूद ‘भूल चूक माफ’ अच्छा कमा रही है. जबकि ‘केसरी वीर’ का बुरा हाल है.
‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की ओपनिंग की. वहीं अब वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ‘भूल चूक माफ’ ने दूसरे दिन (शनिवार को) 9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपए हो गया है. इसी के साथ राजकुमार राव ने अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के दो दिन (12.3 करोड़) के कलेक्शन को मात दे दी है.
‘केसरी वीर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
सूरज पंचोली की पीरियड ड्रामा ‘केसरी वीर’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्म रिलीज होते ही साइडलाइन हो गई. पहले फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली थी हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 23 मई कर दी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ‘केसरी वीर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई 26 लाख में ही सिमटकर रह गई है. दो दिन में ‘केसरी वीर’ का कुल कलेक्शन 51 लाख रुपए ही हो पाया है.
‘भूल चूक माफ’ की स्टार कास्ट
करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. इसके अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं.
वहीं ‘केसरी वीर’ में सूरज पंचोली के साथ आकांक्षा शर्मा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. इसके अलावा सुनील शेट्टी भी फिल्म में हैं.