[[{“value”:”
Cricket Association of Bengal Bomb Threat: IPL 2025 के बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB Bomb Threat) को ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई है. सीएबी को यह धमकी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) मैच के दौरान मिली है. यह मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसके दौरान क्रिकेट एसोसिएशन को एक अज्ञात आईडी से ईमेल आता है, जिसमें चेन्नई-कोलकाता मैच में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई.
इंडिया टुडे के मुताबिक बम ब्लास्ट की धमकी के बाद ईडन गार्डन्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 7 मई को यह मैच खेला गया और इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, जिसमें करीब 90 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. चेन्नई और कोलकाता का मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया था. मुकाबला शुरू होने से पूर्व भारत का राष्ट्रगान बजाया गया.
IPL 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद IPL 2025 के शेड्यूल में बदलाव किए जाने की खबर सामने आई है. BCCI ने 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच को धर्मशाला में करवाने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन 11 मई को होने वाले मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच को धर्मशाला से वानखेड़े में शिफ्ट किए जाने की खबर है.
मुंबई-पंजाब मैच के लिए नई तारीख भी तय की जा सकती है. बताते चलें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद चंडीगढ़ और धर्मशाला एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. ऐसे में धर्मशाला और उत्तरी भारत में होने वाले अधिकांश मैचों का वेन्यू आने वाले दिनों में बदला जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
“}]]