[[{“value”:”
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट पर भी दिख रहा है. बीसीसीआई ने पहलगाम हमले के बाद आईसीसी से मांग की है कि उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में ना रखा जाए. इससे दोनों के बीच क्रिकेट मैच और कम होने की संभावना बढ़ जाएगी. भारत अगर पूरी तरह पाकिस्तान और बांग्लादेश का बहिष्कार कर दे तो ये झटका दोनों क्रिकेट बोर्ड बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट हो जाएगा बर्बाद !
अगर टीम इंडिया क्रिकेट में पाकिस्तान का बहिष्कार करती है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 220 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती. ना ही आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करती है. इसी साल हुई ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे. यहाँ तक फाइनल भी दुबई में हुआ था. ये पहले से तय था कि अगर भारत फाइनल तक पहुंचती है तो दूसरी टीम चाहे पाकिस्तान ही क्यों ना हो, फाइनल दुबई में ही होगा.
ICC इवेंट में टीम इंडिया के साथ नहीं खेलने पर पाकिस्तान को प्रति टूर्नामेंट चक्र 168 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. उन्हें प्रति टूर्नामेंट औसतन 15 मिलियन डॉलर से लेकर अधिकतम 20 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.
भारत के बायकाट से बांग्लादेश क्रिकेट को भी होगा करोड़ो का नुकसान
टीम इंडिया के बहिष्कार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी बर्दाश्त नहीं कर सकती. जब भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार बांग्लादेश का दौरा किया था तो उन्होंने 80 करोड़ रुपये कमाए थे.
अगर बांग्लादेश टीम भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी तो उसे हर सीरीज में 100 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ICC इवेंट्स में भारत बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेगी तो बांग्लादेश को 130 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 से 2027 के अगले प्रसारण चक्र तक ICC से हर साल 1900 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
पहलगाम हमले के बाद एक स्वर में पूरा भारत देश
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है. ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना और वायु सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर इस हमले के बदला लिया. इस ऑपरेशन के बाद IPL 2025 में बुधवार को हुए KKR vs CSK मैच में भारतीय सैनिकों को सलाम किया गया. भारतीय सरकार ने PSL और उसकी टीम और पाकिस्तान के कई बड़े प्लेयर्स के अकाउंट भी भारत में प्रतिबंधित कर दिए.
“}]]