Sitaare Zameen Par Boycott: आमिर खान जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं तो वो रिलीज से पहले ही सवालों से घिर जाती है. उनकी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग उठी थी और अब सितारे जमीन पर के साथ भी वैसा ही हो रहा है. सितारे जमीन पर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है मगर ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर आमिर खान को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हुई टेंशन के दौरान कई सेलेब्स ने भारत का खुलकर सपोर्ट किया था. उन्होंने भारतीय सेना की खूब तारीफ की थी. मगर आमिर ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था. उन्होंने चुप्पी साधी हुई थी. ये बात भारतीयों को रास नहीं आई. इसी वजह से लोग सितारे जमीन पर को बायकॉट कर रहे हैं.
सितारे जमीन पर को किया बायकॉट
सोशल मीडिया पर लोग ढेर सारे पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इतना क्या पाकिस्तान से प्रेम है जो एक ट्वीट तक नहीं किया देश की सेना को स्पोर्ट करने के लिए. दूसरे ने लिखा-जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द भी. न बोला हो, उसका फिल्म भी हम नहीं, देखेंगे न ही किसी को देखने देंगे. जो गद्दार होगा वही जाएगा इसका फिल्म देखने, इसके फिल्म का बॉयकॉट करना चाहिए. एक ने लिखा- ‘सितारे जमीन पर’ को बायकॉट करो क्योंकि बॉलीवुड के पास भारत के लिए समय नहीं है और वह अपने पाकिस्तानी फैंस को दुखी नहीं कर सकते. इन कमीनों के लिए कोई सहानुभूति नहीं. अभिनेता/अभिनेत्री या किसी भी फिल्म का कोई समर्थन नहीं.
जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द भी
न बोला हो, उसका फिल्म भी हम नहीं
देखेंगे न ही किसी को देखने देंगे। जो
गद्दार होगा वही जाएगा इसका फिल्म
देखने, इसके फिल्म का बॉयकॉट करना चाहिए।
#boycotSitaareZameenPar#SitaareZameenPar pic.twitter.com/V6DGj0xR6V
— प व न सिंह सारण (@pssaran007) May 13, 2025
We are appreciating #BycottTurkey #BycottAzarbaijan now it’s time for#BoycottSitaareZameenPar #SitaareZameenPar because Bollywood has no time for India and can’t hurt their Pakistani fans. No sympathy for these B@st@rds. No support to actor/ actress or any movies. pic.twitter.com/qVIO7QP1lF
— Roushan Singh (@Roushan_Dataguy) May 13, 2025
सितारे जमीन पर की बात करें ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.