इन क्रिकेटरों की वाइफ लगती हैं अप्सरा, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल; देखें तस्वीरें
इन क्रिकेटरों की वाइफ लगती हैं अप्सरा, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल; देखें तस्वीरें
Continue ReadingSahi Pakde Ho – Latest News around the world
Latest News, Jobs, Entertainment, Fashion, Business, Politics
इन क्रिकेटरों की वाइफ लगती हैं अप्सरा, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल; देखें तस्वीरें
Continue ReadingSai Sudharsan Snatches Virat Kohli Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 47वां मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. साई सुदर्शन पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज के मैच में भी सुदर्शन के बल्ले से रन बरसे. वहीं साई सुदर्शन के आज के मैच में रन बनाने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से ऑरेंज कैप छिन गई है.
ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली 443 रन के साथ ऑरेंज कैप होल्डर बने थे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 427 रन के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव मौजूद थे और साई सुदर्शन लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. राजस्थान के खिलाफ मैच में साई सुदर्शन ने तीसरे से पहले नंबर पर छलांग लगाते हुए ऑरेंज कैप हासिल कर ली है.
साई सुदर्शन को विराट कोहली से आगे निकलने के लिए 26 रनों की जरूरत थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए हैं. इस पारी में सुदर्शन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अब साई सुदर्शन 456 रनों के साथ इस आईपीएल सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
27 अप्रैल को आईपीएल के दो मैच खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ. इस मैच के बाद ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव को मिली. वहीं शाम 7:30 बजे दूसरा मुकाबला शुरू हुआ, जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप विराट के पास आ गई. विराट के पास से ये कैप अब साई सुदर्शन के सिर पर आ गई है.
यह भी पढ़ें
Continue ReadingPahalgam Terror Attack Reaction: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच ही जंग छिड़ गई है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. इसके साथ ही अफरीदी ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ सबूत की मांग भी की थी. अब शाहिद अफरीदी के इन विवादित बयानों पर पाकिस्तान के ही एक खिलाड़ी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को लेकर आज सोमवार, 28 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि शाहिद अफरीदी ने खुद को लगातार चरमपंथी विचारों के साथ जोड़ रखा है. मेरी राय में, उन्हें भारतीय टेलीविजन या देश के भीतर मंच नहीं दिया जाना चाहिए. दानिश कनेरिया ने आगे लिखा कि अफरीदी ने मुझे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की और इसके लिए मेरे साथ खाना खाने से भी इनकार कर दिया. दानिश कनेरिया ने बताया कि अफरीदी की ये बात उन्हें बहुत अपमानजनक लगी.
He has consistently aligned himself with extremist views. In my opinion, he should not be given a platform on Indian television or within the country. Additionally, he tried to persuade me to convert to Islam and declined to share a meal with me, which I found deeply… https://t.co/gArYTNX1x4
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 28, 2025
दानिश कनेरिया ने पहलगाम हमले के तुरंत बाद इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी और पाकिस्तान के बारे में कहा कि इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इस हमले की निंदा क्यों नहीं की है? पाकिस्तान की सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि ये लोग अंदर से सच्चाई जानते हैं. कनेरिया ने आगे लिखा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहा है. इस पर इन लोगों को शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें
Continue ReadingVaibhav Suryavanshi Half-Century: राजस्थान रॉयल्स की नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर के स्टेडियम में तूफान मचा दिया है. वैभव सूर्यवंशी ने इस आईपीएल सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी लगा दी है. वैभव ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. गुजरात टाइटंस के सभी गेंदबाद वैभव के आगे फेल हुए हैं.
यह खबर अपडेट हो रही है…
यह भी पढ़ें
MI vs LSG: ऋषभ पंत पर BCCI ने लगाया 24 लाख का जुर्माना, टीम पर भी लगाया फाइन
Continue Readingक्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी इसी के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई.
आरसीबी के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के 3-33, जोश हेजलवुड के 2-36 और क्रुणाल तथा सुयश शर्मा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत डीसी 162 रन ही बना सकी.
20 ओवर में 163 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आरसीबी ने महज 26 रन के भीतर की अपने तीन विकेट खो दिए. दिल्ली कैपिटल्स ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली, लेकिन, क्रुणाल ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली कर डीसी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
पांड्या को दूसरे छोर पर विराट कोहली का भी अच्छा साथ मिला. कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की. टिम डेविड ने पांच गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई.
जैकब बेथेल ने दूसरे ओवर में मिशेल स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन, बेथेल एक शॉर्ट खेलने के चक्कर में अक्षर पटेल का शिकार बने. देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए। लेकिन, वह भी पटेल की गेंद पर पवेलियन लौटे. दो विकेट गिरने के बाद कप्तान रजत पाटीदार क्रीज पर पहुंचे, लेकिन, रन आउट होने की वजह से पवेलियन लौटना पड़ा.
पावर-प्ले में डीसी की पकड़ ने कोहली और पंड्या को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. धीरे-धीरे कोहली ने लय हासिल की. कुलदीप यादव को टारगेट पर लिया। कुलदीप की गेंद पर चौका लगाकर विराट ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.
संक्षिप्त स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 162/8 (केएल राहुल 41, ट्रिस्टन स्टब्स 34; भुवनेश्वर कुमार 3-33, जोश हेज़लवुड 2-36) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 18.3 ओवर में 165/4 (क्रुणाल पंड्या नाबाद 73, विराट कोहली 51; अक्षर पटेल 2-19, दुष्मंथा चमीरा 1-24).
Continue ReadingU16 Cricketers Bhangra Dance: क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज सफलता हासिल करने पर जश्न मनाते हैं. गेंदबाज विकेट लेने के बाद कभी गुस्सा जाहिर करते हैं तो कभी कूल सेलिब्रेशन करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स के सेलिब्रेशन का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें U16 टीम के प्लेयर्स विकेट से पहले ही जश्न मनाने लग जाते हैं.
ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच का है. अंडर 16 का ये मैच ऊना और बिलासपुर के बीच था. ऊना की बल्लेबाजी के दौरान 64वें ओवर में वैभव शर्मा स्ट्राइक पर थे. बिलासपुर के प्रिंस सुरेंद्र ठाकुर की गेंद पर बल्लेबाज ने एक शॉट खेला, जिसमें वह सिंगल के लिए दौड़ पड़े. बल्लेबाज दूसरा रन भी चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने देखा कि गेंद फील्डर के हाथ में हैं तो दूसरे रन के लिए नहीं दौड़े, जबकि समीर दूसरे के लिए दौड़ चुके थे. समीर दूसरे छोर पर ही पहुँच गए थे और गेंद विकेट कीपर के हाथों में आ गई थी.
भांगड़ा डांस करके किया सेलिब्रेशन
विकेट कीपर ने गेंद हाथ में ली और फिर देख लिया कि अब समीर वापस यहां नहीं आ सकते. इसलिए उन्होंने गेंद स्टंप पर नहीं मारी, बल्कि भांगड़ा डांस शुरू कर दिया. उनके साथ वहां मौजूद सभी प्लेयर्स भांगड़ा डांस कर बल्लेबाजों को चिढ़ाने लगे. फिर उन्होंने स्टंप में गेंद मारकर विकेट हासिल किया. ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
Bowling team does ‘Bhangra’ before running out the batter. 🤣 pic.twitter.com/5cXjCQp08T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
एक यूजर ने इस वीडियो को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘समझ सकते हैं ये छोटे बच्चे हैं, उन्हें इसका आनंद लेने दें, अगर वे वास्तविक मैच खेलते तो बल्लेबाज विकेटकीपर छोर पर वापस आ सकते थे.’
Can understand small kiddos , let them enjoy if they did this real match the batsmen could have come back at wicket keeper end 😂😂
— Yash (@YashCricOG) April 27, 2025
एक यूजर ने लिखा, इसे बोलते हैं जले पर नमक छिड़कना. एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैच तो चलता रहेगा लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए.
Ise bolte h
Jale par namak cheedakna.. pic.twitter.com/067ONMDkjT
— CricTalk by AJ (@CricTalkbyAJ) April 27, 2025
एक यूजर ने लिखा कि, ‘मजे ले रहे हैं आउट करने से पहले सब.’ सोशल मीडिया पर लोगों को बच्चों की ये मासूमियत पसंद आ रही है. ये वाकया 26 अप्रैल का है.
Continue Readingइंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी एक बड़ी हाइलाइट है. इस सीजन में एमआई की शुरुआत लगातार दो हार के साथ हुई थी. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके अपना खाता खोला. इसके बाद उन्हें फिर से लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. पांच मैच में सिर्फ एक जीत के बाद एमआई के प्रदर्शन को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं थीं, लेकिन अब लगातार पांच मैच जीतकर पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस फिर से दहाड़ रहे हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने शुरुआती पांच मैचों के बाद जिस तरह से वापसी की है, वह काबिले तारीफ है. मुंबई इंडियंस को हालिया जीत रविवार को मिली, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस अगर एक और मैच जीत लेती है तो यह एक ही सीजन में लगातार जीत के मामले में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी होगी.
एमआई की लगातार पांच जीत के बाद जो आंकड़े निकलकर आते हैं, वे बड़े ही दिलचस्प हैं. एमआई का एक ही सीजन में लगातार छह जीत का रिकॉर्ड सीजन 2008 में आया था. लेकिन तब यह टीम न तो खिताब जीत पाई थी और न ही प्लेऑफ में ही पहुंच पाई थी. लेकिन, इसके बाद एमआई ने पांच ऐसे सीजन खेले हैं जहां उन्होंने लगातार पांच जीत दर्ज की और हर बार फाइनल में एंट्री दर्ज की. इन पांचों सीजन में उन्होंने कमाल किया और चार बार खिताब जीतकर अपना वर्चस्व कायम किया. सिर्फ एक ही बार एमआई की टीम 2010 के सीजन में रनर-अप रहकर खिताब नहीं जीत पाई थी. इसके बाद 2013, 2015, 2017 और 2020 ऐसे सीजन थे जहां एमआई ने लगातार पांच जीत दर्ज की और खिताब भी अपने नाम किया.
अब सीजन 2025 में भी लगातार पांच जीत के बाद एमआई अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा का बल्ला भी रन बना रहा है. गेंदबाजी में बुमराह की फॉर्म देखकर लग रहा है कि वह अपनी अच्छी फिटनेस के साथ अपनी लय हासिल कर चुके हैं. ऐसे में अगर आंकड़े कुछ बयां करते हैं तो वह यही है कि एमआई मौजूदा सीजन में भी धमाल करने के लिए तैयार है. आंकड़े एमआई को फाइनल में एक बार फिर एंट्री दिलाते नजर आते हैं. हालांकि, एमआई को अभी और निरंतरता की जरूरत होगी, क्योंकि उनका यह प्रदर्शन तब आया है जब उनके सामने अभी लीग स्टेज में चार और मैच खेलने बाकी हैं.
फिलहाल प्लेऑफ में जाने वाली टीमों के बीच तगड़ी टक्कर है. एमआई इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद है और उसके 12 अंक हैं. टॉप पर मौजूद आरसीबी टीम के 10 मैचों में 14 अंक हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद जीटी 8 मैचों में ही 12 अंक हासिल कर चुकी है. चौथे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स 9 मैचों में 12 अंक हासिल कर चुकी है.
यानी, मुंबई इंडियंस के पास न तो आत्ममुग्धता का समय है और न ही वे रिलैक्स हो सकते हैं। उनको टॉप-4 में बने रहने के लिए बाकी चार मैचों में भी पूरा दमखम झोंकना होगा. आदर्श तौर पर एमआई की नजरें टॉप-2 स्थान पर होंगी, जिसके लिए उनको लगातार जीत का सिलसिला बनाए रखना होगा ऐसा होता है तो वह न केवल खिताब की रेस में बहुत आगे हो जाएंगे, बल्कि 2008 के सीजन में बनाया लगातार जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
Continue Readingजम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार हर क्षेत्र में पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में बीसीसीआई भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ और सख्त रवैया अपनाने की तैयारी में है. कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की थी कि भारत और पाकिस्तान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के एक ग्रुप में शामिल ना किया जाए. इस बीच शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान समाने आया है.
पाकिस्तान हमेशा से की आतंकवाद को पनाह देने को लेकर दुनियाभर में बदनाम है. इसके विरोध में भारत अपनी टीम को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए नहीं भेजता. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन फाइनल समेत टीम इंडिया ने अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले थे. पाकिस्तान में अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेजने को लेकर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि आपकी कबड्डी टीम तो आ जाती है लेकिन क्रिकेट टीम क्यों नहीं.
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
पहलाम आतंकी हमले पर बोलते हुए अफरीदी ने कहा, “पाकिस्तान हमारा दीन, इस्लाम अमन की बात करता है. हम भारत के साथ अच्छे ताल्लुकात बनाने की कोशिश करते रहें है. हमें वहां से हमेशा धमकी मिलती रही, हमें पता भी नहीं होता था कि हम वहां खेलने जाएंगे या नहीं. 2016 वर्ल्ड कप में मैं कप्तान था, लाहौर में हम थे और जानते ही नहीं थे कि भारत जाने के लिए हमारी फ्लाइट होगी या नहीं. इसलिए मैं कहता हूं कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी बेस्ट होती है. आपकी कबड्डी टीम आ जाती है, क्रिकेट टीम नहीं आती. करना है तो पूरी तरह बंद करो नहीं तो मत करो.”
Look India Look
His Name is Shahid Khan Afridi 🔥🔥🔥🔥💪
Shahid afridi said that terrorism continued in #Pahalgam for an hour why didn’t Indian forces arrive on time?Out of 800,000 soldiers no one showed up but when they did they blamed Pakistan. India carries out terrorism… pic.twitter.com/GesWYWJRhR— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) April 27, 2025
IPL में भी बैन है पाकिस्तानी प्लेयर्स
मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने फैसला किया था कि पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेगा, तब से ये नियम कायम है. भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलता, लेकिन दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ती हैं. लेकिन अब बीसीसीआई ये भी नहीं चाहता.
बोर्ड की कोशिश है कि जितना संभव हो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से बचा जाए. इससे पाकिस्तान को नुकसान भी होता है, इसलिए वह लगातार कोशिश करता है कि भारत पाकिस्तान सीरीज आयोजित हो.
एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई थी, लेकिन अब एशिया कप में टीम भारत नहीं आएगी. पाकिस्तान भी चाहता है कि उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो. एशिया कप में भारत पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. इसलिए संभावना है कि अगर एक कोई टीम फाइनल में भी ना पहुंचे तो कम से कम 2 मैच इन दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे. अभी टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.
Continue Readingपहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लातार एक्शन ले रही है. अब सरकार ने शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है.
यह खबर ब्रेकिंग है. अपडेट की जा रही है.
Continue ReadingMumbai Indians vs Lucknow Super Giants Full Highlights: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया है. आईपीएल के इतिहास में लीग स्टेज में पहली बार मुंबई ने लखनऊ को हराया है. 10 मैचों में मुंबई की यह छठी जीत है. इसके साथ ही MI अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है.
मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 215 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम 161 रन ही बना सकी. लखनऊ की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है. लखनऊ की टीम अब अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है.
मुंबई से मिले 216 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एडन मार्करम 09 रन ही बना सके. इसके बाद मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने तेजी से रन बनाए. पावरप्ले में लखनऊ ने एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद टीम से लय से भटक गई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
मिशेस मार्श 24 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और दो छक्के जड़े. निकोलस पूरन 15 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले.
एक बार फिर कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा. वह 04 रन ही बना सके. आयुष बदोनी ने 22 गेंद में 35 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. डेविड मिलर 16 गेंद में 24 रन ही बना सके. अब्दुल समद भी सस्ते में आउट हो गए. वह दो रन बनाकर चलते बने.
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. विल जैक्स को दो विकेट मिले. जैक्स ने पूरन और पंत का शिकार किया. ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
इससे पहले मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 54 और रियान रिकल्टन ने 32 गेंद में 58 रनों की पारी खेली. अंत में नमन धीर 11 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं डेब्यूमैन कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंद में 20 रन बनाए. दो विकेट लेने वाले विल जैक्स ने बल्ले से 29 रन भी बनाए.
Continue Readingमुंबई इंडियंस का IPL 2025 का खिताब जीतना तय! 2010, 2013, 2015 और 2020 वाला बन रहा संयोग
Continue ReadingMI VS LSG: मुंबई से हार के बाद क्या बोले LSG कप्तान ऋषभ पंत? जानें किसे ठहराया हार का जिम्मेदार
Continue ReadingDelhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru 1st innings Highlights: ट्रस्टन स्टब्स 18 गेंद में 34 रन और विपराज निगम छह गेंद में 12 रन ने दिल्ली कैपिटल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 15 गेंद में 38 रनों की साझेदारी की. इन दोनों की बदौलत ही दिल्ली की टीम 160 का आंकड़ा पार कर सकी.
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. अंतिम 3 ओवर में दिल्ली ने 42 रन बनाए. 17 ओवर में दिल्ली का स्कोर सिर्फ 120 रन था. हालांकि, दिल्ली ने विस्फोटक शुरुआत की थी, लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और टीम संघर्ष करती दिखी.
बता दें कि पिच काफी स्लो है. गेंद रुक कर आ रही है. दिल्ली के लिए अभिषोक पोरेल ने 11 गेंद में 28 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और दो छक्के निकले. फाफ डु प्लेसिस 26 गेंद में सिर्फ 22 रन ही बना सके. केएल राहुल काफी देर तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन वह बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे.
केएल राहुल ने 39 गेंद में 41 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके निकले. कप्तान अक्षर पटेल ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंद में 15 रन बनाए. मिस्टर फिनिशर आशुतोष शर्मा आज नाकाम रहे. आशुतोष सिर्फ दो रन ही बना सके.
ट्रस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में 34 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा. विपराज निगम ने छह गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए. स्टब्स और निपराज ने 18वें ओवर में 17 और 19वें ओवर में 19 रन बनाए. हालांकि, लास्ट ओवर में सिर्फ छह रन ही बने.
बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. उनको पिच से अच्छी स्विंग भी मिल रही थी. जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए. इसके अलावा यश दयाल और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला. बेंगलुरु के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विपराज निगम आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं.
Continue ReadingIPL 2025 Points Table: दूसरे नंबर पर मुंबई, जानें MI vs LSG मैच के बाद कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल, क्या है प्लेऑफ का समीकरण?
Continue ReadingIPL 2025: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने प्रियांश आर्य के साथ पहले विकेट के लिए 120 रनों की पारी खेली. पहला विकेट टीम को प्रियांश आर्य के रूप में गिरा, जिन्होंने 35 गेंदों में 69 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जड़े.
इसके बाद प्रभसिमरन सिंह अपने शतक से चूक गए, उन्होंने 49 गेंदों में 6 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 83 रन बनाए. उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया, लेकिन इस पारी में प्रभसिमरन ने ऐसा कुछ किया जो आज तक पंजाब के लिए किसी अनकैप्ड प्लेयर ने नहीं किया.
प्रभसिमरन सिंह ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर
प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 1000 रन पूरे किए, वह ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. पटियाला के रहने वाले प्रभसिमरन 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं, वह अपने पहले सीजन में पंजाब के लिए ही चुने गए थे. अभी तक प्रभसिमरन ने 43 मैचों में 1048 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक पारियां शामिल हैं.
बारिश में धुला मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स पहला मैच है, जो IPL 2025 में बारिश के कारण रद्द हो गया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का स्कोर बनाया था. हालांकि प्रियांश आर्य (69) और प्रभसिमरन (83) की शानदार शुरुआत के बाद टीम करीब 20-25 स्कोर कम ही बना पाई थी, क्योंकि जब प्रियांश आउट हुए तब टीम का स्कोर 11.5 ओवरों में 120 था. श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. मैक्सवेल (7) एक बार फिर फ्लॉप हुए.
बारिश के कारण मैच काफी देर रुका रहा, जब कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू हुई तो सिर्फ एक ही ओवर का मैच हो सका और फिर बारिश आ गई. बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए.
रद्द होने के बाद भी चौथे नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के 9 मैचों में 5 जीत और एक रद्द मैच के साथ 11 अंक हो गए हैं. वह मुंबई इंडियंस को पछाड़कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. पहले नंबर पर अभी गुजरात टाइटंस बनी हुई है, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर है. टॉप पर काबिज तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं.
Continue ReadingMost Dot Balls in IPL 2025: एक-एक रन को तरसे बल्लेबाज, देखें सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले Top 5 गेंदबाज
Continue Reading