IPL 2025: CSK स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को क्यों कहते हैं ‘जूनियर एबी डिविलियर्स’? खुल गया बहुत बड़ा राज
IPL 2025: CSK स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को क्यों कहते हैं ‘जूनियर एबी डिविलियर्स’? खुल गया बहुत बड़ा राज
Continue ReadingSahi Pakde Ho – Latest News around the world
Latest News, Jobs, Entertainment, Fashion, Business, Politics
IPL 2025: CSK स्टार डेवाल्ड ब्रेविस को क्यों कहते हैं ‘जूनियर एबी डिविलियर्स’? खुल गया बहुत बड़ा राज
Continue ReadingVaibhav Suryavanshi Warns Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा (Youngest Player to Debut in IPL Vaibhav Suryavanshi) खिलाड़ी हैं. उन्होंने 14 साल 23 दिन की उम्र (Vaibhav Suryavanshi Age) में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगा दिया था. उन्हें अपने पहले ही IPL सीजन में करोड़ों की डील मिली है, खूब सारा फेम मिला है, लेकिन इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें चेतावनी दे डाली है.
क्रिकबज के एक शो पर वीरेंद्र सहवाग ने साफ शब्दों में वैभव सूर्यवंशी को चेतावनी दी है. सहवाग ने कहा कि अगर सूर्यवंशी पहले ही सीजन में फेम पाकर बहुत खुश हो रहे हैं, तो यह मानसिकता उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकती है.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “अगर तुम यह सोचकर आओगे कि अच्छा करने के लिए लोग तुम्हारी तारीफ करेंगे और बेकार करने के लिए आलोचना भी करेंगे, तो तुम जीवन में आगे बढ़ोगे. मैंने बहुत खिलाड़ियों को देखा है, जिन्होंने एक या दो मैचों में खेलकर खूब लोकप्रियता हासिल कर ली थी, लेकिन उसके बाद कुछ कुछ नहीं कर पाते क्योंकि वो सोचने लगते हैं कि वो बहुत बड़े स्टार बन गए हैं.”
वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी को विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा, “वैभव सूर्यवंशी को IPL में 20 साल टिके रहने के बारे में सोचना चाहिए. विराट कोहली को देखो, जिन्होंने 19 की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था और वो अब IPL के सारे 18 सीजन खेल चुके हैं. वैभव को इसी राह पर चलना चाहिए.”
सहवाग ने आगे यह भी कहा कि अगर वैभव केवल एक IPL सीजन के बाद करोड़पति बनकर खुश हो जाएंगे, डेब्यू बॉल पर सिक्स लगाकर अतिआत्मविश्वास का शिकार बन जाएंगे तो शायद सूर्यवंशी अगले सीजन तक भी नहीं टिक पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Continue ReadingCSK VS SRH: BCCI के नए नियम का शिकार बने जडेजा, गुस्से में मैदान पर दे मारा बैट; जानें क्या है माजरा
Continue ReadingKamindu Mendis Catch of the Tournament IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंदु मेंडिस ने कमाल कर दिया है. उन्होंने सुपरमैन के अंदाज में हवा में उड़कर कैच लपका है, जिससे उन्होंने IPL 2025 में ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए दावेदारी पेश कर दी है. दरअसल शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच खेला गया, जिसमें CSK के डेब्यूटेंट डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis Debut CSK) तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. उनकी फिफ्टी पूर होने वाली थी, लेकिन मेंडिस के जबरदस्त कैच के कारण वो 42 रन बनाकर आउट हो गए.
यह कैच CSK की पारी के 13वें ओवर में आया, जिसमें हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर ब्रेविस छक्का जड़ चुके थे और अगली गेंद पर भी उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. ब्रेविस ने पूरी ताकत के साथ लॉन्ग-ऑफ की तरफ शॉट लगाया, लेकिन वहां पहले से तैनात कामिंदु मेंडिस ने हवा में उड़ते हुए जबरदस्त कैच लपका. कैच लपकने के बाद मेंडिस ने गर्व से अपने हाथ दिखाए और बताया कि उन्होंने क्लीन कैच लिया है.
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/NvthsQfpUj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में 25 गेंद में 42 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक चौका और 4 छक्के भी लगाए. जैसे ही 13वें ओवर में कामिंदु मेंडिस ने अविश्वसनीय कैच लपका, तभी कैमरा काव्या मारन की तरफ शिफ्ट हो गया. काव्या ने खड़े होकर मेंडिस के प्रयास के लिए तालियां बजाईं. मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने इसे ‘कैच ऑफ द IPL’ करार दिया.
श्रीलंका के क्रिकेटर कामिंदु मेंडिस दुनिया के आठवें अजूबे से कम नहीं हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की थी, मेंडिस ने यह कारनामा 13 पारियों में कर लिया था. मेंडिस गेंदबाजी भी कर लेते हैं, यहां सबसे गजब की बात यह है कि वो दोनों हाथों से बॉलिंग कर लेते हैं. SRH ने उन्हें मेगा ऑक्शन में उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें:
Continue ReadingBCCI Writes to ICC: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ अब कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एसीसी टूर्नामेंट में आमने सामने होती है, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने एक और बड़ा फैसला किया और इस बाबत आईसीसी को पत्र भी लिखा है.
मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आईसीसी को पत्र लिखा है और मांग की है कि भारत और पाकिस्तान को किसी भी टूर्नामेंट में एक ग्रुप में ना रखा जाए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अब नहीं चाहता कि भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में मुकाबला हो, कम से कम ग्रुप स्टेज में तो नहीं. अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचे तो अलग बात होगी लेकिन ग्रुप स्टेज में तो कम से दोनों टीमों को एक साथ ना रखा जाए. अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट सितम्बर में है, जिसमें भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान महिला टीम ने इसके लिए क्वालीफाई किया है.
एशिया कप में क्या होगा?
पुरुष क्रिकेट में अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2026 में फरवरी और मार्च के बीच खेला जाएगा, भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. हालांकि इससे पहले बीसीसीआई के लिए चिंता एशिया कप को लेकर होगी. इस साल पुरुष क्रिकेट एशिया कप का आयोजन भी होना है, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान 2 मैचों की संभावना है. भारत और पाकिस्तान अभी ग्रुप A में शामिल हैं, जिसमें उनके साथ यूएई और हांगकांग हैं. ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान हैं. एशिया कप का मेजबान भारत है, लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि पूरा टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर होने की संभावना है.
अब देखना होगा कि क्या भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक ही ग्रुप में बने रहते हैं या इस पर भी कोई फैसला हो सकता है क्योंकि अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं आया है. शेड्यूल मई तक आने की संभावना है लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कैसा तालमेल रहता है. दरअसल पाकिस्तान अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा, ऐसी में न्यूट्रल वेन्यू पर चर्चा हो सकती है. एक रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया है कि अगर दोनों के बीच तनाव रहता है तो टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है.
Continue Readingभारत में आईपीएल तो पाकिस्तान में पीएसल, इन दिनों चर्चा में है. क्रिकेट फैन्स के लिए दोनों टूर्नामेंट एक ट्रीट की तरह है लेकिन, पॉप्युलेरिटी के मामले में आईपीएल पीएसएल से कहीं आगे है. यही कारण है कि पाकिस्तान में भी लोग आईपीएल को पीएसएल से ज्यादा पसंद करते हैं. कई पाक क्रिकेटर भी आईपीएल का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखते हैं.
अब पीएसल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा प्रेजेंटेशन पार्टी का संचालन करते दिख रहे हैं. इस दौरान वो PSL के स्थान पर IPL बोल गए. उनके ऐसा बोलने से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
HBL IPL 😂😂😂😂pic.twitter.com/iMiBD3iadz
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 22, 2025
कुछ यूजर्स रमीज राजा के इस गलती को स्लिप ऑफ टंग कह रहे हैं तो कुछ का कहना है कि उनका IPL प्रेम दिख गया. दरअसल इस मैच में रमीज राजा कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड पेश कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इस मोमेंट के स्पॉन्सर HBL के साथ पीएसएल का नाम लेकर स्पॉन्सर और PSL को थोड़ा असहज कर दिया. उन्होंने कहा कि HBL IPL कैच ऑफ द मैच.
PSL में IPL मैच देखता हुआ फैन हुआ वायरल
रमीज राजा के वीडियो से पहले PSL में एक फैन का IPL देखते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान, स्टैंड में बैठा एक दर्शक अपने फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देख रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक प्रशंसक पीएसएल के मैच के दौरान दर्शकों के बीच बैठकर अपने फोन पर दिल्ली कैपिटल्स का मैच देख रहा है. उसका वीडियो वायरल होने के बाद से लोग उसे एक ही समय में दोनों टूर्नामेंट देखने के वाला सच्चा क्रिकेट प्रेमी बता रहे हैं.
Continue ReadingHarbhajan Singh on Rishabh Pant: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जब सिर्फ 2 गेंद बची हुई थी. इससे पहले वह बॉउंड्री पर खड़े हुए थे और वह काफी मायूस नजर आ रहे थे. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी हैरान हैं, उन्होंने पूछा कि आखिर पंत को बल्लेबाजी करने से किसने रोका था.
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कुछ ना कुछ तो बात हुई है लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में, जिसके बाद हो सकता है ऋषभ पंत का मूड जो है वो खराब हुआ.
कप्तान की ऐसी हालत देखकर नाखुश
हरभजन ने कहा, “ऋषभ पंत ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी क्यों की? यह मेरी समझ से परे है. क्या ऋषभ पंत का नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना सही है. अब्दुल समद, आयुष बदोनी ने उनसे आगे बल्लेबाजी की. यह निर्णय किसका था. यह या तो टीम प्रबंधन का था या पंत का. हालांकि, ऋषभ पंत वह गुस्से में थे. ऐसा लग रहा था कि उन्हें कुछ ऐसा कहा गया था जिससे वह खुश नहीं थे. उनका मूड भी ठीक नहीं था.”
उन्होंने आगे कहा, “यह मेरी राय है. ऋषभ पंत के बारे में कुछ चर्चा हुई, जिससे शायद वह परेशान हो गए. हम पंत को अच्छी तरह से जानते हैं. वह एक अच्छा लड़का है, जो बड़ों और सीनियर प्लेयर्स का सम्मान करता है. लेकिन क्या यह सही है? अगर पंत फॉर्म में नहीं है, तो क्या आप उसे नंबर 7 पर उतारेंगे? वह आपका कप्तान है. आप उसे टॉस पर भेजते हैं. मुझे यह पसंद नहीं आया. अगर कप्तान नाखुश है तो टीम कैसे जीत सकती है?”
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन अभी तक खामोश रहा है. उन्होंने 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं, जबकि इसमें एक ही पारी में उन्होंने 63 रन बनाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो वह अभी प्लेऑफ के लिए मजबूत लड़ाई कर रही है, टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है. उसके अभी 5 मैच बचे हुए हैं, जिसमें उसे कम से कम 4 मैच जीतने होंगे. लखनऊ का अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में है. ये मैच रविवार, 27 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
Continue Readingपहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में गुस्सा है. वो पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ बदला चाहते हैं. इसी बीच एथलीट नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को भारत बुलाने के मुद्दे पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. अब उन्होंने इस पर सफाई दी है और कहा है कि मेरी ईमानदारी पर सवाल उठते देखना दुखद है.
अगले महीने 24 तारीख को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक इवेंट का आयोजन होना है. भारत में विश्व एथलेटिक्स ए-लेवल इवेंट के आयोजक के रूप में नीरज ने दुनिया भर के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी संभाली. नीरज ने इस इवेंट के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम को आमंत्रित किया. अरशद और नीरज अच्छे दोस्त भी हैं.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 25, 2025
Continue Reading
बाप रे… 140 किलो का खिलाड़ी, देखें दुनिया के 5 सबसे भारी भरकम क्रिकेटर्स; एक भारतीय भी शामिल
Continue ReadingWill India Play Against Pakistan in Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं. भारत सरकार एक्शन मोड में आकर पाकिस्तान पर कई सारे प्रतिबंध लगा चुकी है. इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है, जिससे सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने-सामने आएंगी. क्रिकेट को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी खूब गहमागहमी हुई थी, नतीजन टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में हुए थे. इसी साल सितंबर महीने में एशिया कप खेला जाना है. यहां जानिए कि एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी या नहीं?
एशिया कप 2025 इसी साल सितंबर में खेला जाएगा, लेकिन अब तक मेजबान देश का नाम सामने नहीं आया है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने पर BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने हाल ही में कहा, “हम आगे पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. जो हमारी सरकार का फैसला होगा, हम वही करेंगे. हम सरकार के रुख के चलते पाकिस्तान के साथ सीरीज नहीं खेलेंगे. मगर जहां तक ICC इवेंट की बात है तो हम आईसीसी के सदस्य होने के कारण पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए बाध्य होंगे.”
चूंकि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या BCCI नहीं बल्कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) करवाती है. ऐसे में ACC के सदस्य होने के कारण भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ खेलने के लिए बाध्य हो सकते हैं.
जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ, तब BCCI के रुख के कारण कयास लगाए जाने लगे थे कि पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जा सकती है. यहां तक कि बहुत से लोग पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने की मांग करने लगे थे. अब सवाल है कि क्या BCCI के रुख के कारण एशिया कप में भी ऐसा कुछ संभव है? दरअसल एशियाई क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष पद फिलहाल PCB के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी के ही पास है. ACC एक अलग परिषद है, मोहसिन नकवी के प्रभाव के कारण शायद भारत के लिए दबाव बनाकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करवाना संभव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
Continue ReadingPakistani Cricketers Reaction on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में 26 लोगों (How Many People Died In Pahalgam) ने अपनी जान गंवाई है. अमेरिका से लेकर रूस और इंडोनेशिया समेत कई देश इस हमले की निंदा कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और विराट कोहली (Indian Cricketers Reaction Pahalgam Attack) इस हमले को कायरतापूर्ण बता चुके हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज और बासित अली भी मृत लोगों और उनके परिवारों के लिए शोक प्रकट कर चुके हैं. पाकिस्तान के कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर इस घटना पर अभी तक मौन हैं.
इस सूची में सबसे पहला नाम शोएब अख्तर का है, जो अपने यूट्यूब चैनल पर काफी सक्रिय रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर के माध्यम से भी उन्होंने पहलगाम हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत पर जमकर तारीफ की थी, लेकिन पहलगाम हमले पर अभी तक मौन हैं.
यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात है जब इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. उन्होंने भी अभी तक पहलगाम हमलों में मृत लोगों के प्रति कोई संवेदना प्रकट नहीं की है. दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी राजनीतिक गतिविधियों में काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन पहलगाम हमले पर उन्होंने भी अब तक चुप्पी साधी हुई है.
पिछले करीब एक साल में बाबर आजम, पाकिस्तान क्रिकेट का केंद्र बने रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर उनकी फॉर्म लंबे समय से खराब चल रही है, वहीं उनकी कप्तानी में पाक टीम का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा, इसलिए उनके हाथों से पाक टीम की कप्तानी तक जा चुकी है. अब PSL 2025 में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं.
बाबर आजम अभी पाकिस्तान के टॉप क्रिकेटरों में से एक हैं और उनके द्वारा शोक प्रकट करना पूरे पाकिस्तान में एक सकारात्मक संदेश भेज सकता था, लेकिन अब तक उन्होंने पहलगाम हमले पर कुछ नहीं बोला है. बता दें कि अब तक मोहम्मद हफीज, बासित अली और दानिश कनेरिया के रूप में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आतंकी हमलों पर शोक जता चुके हैं. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें:
Continue ReadingIND VS PAK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, जानें क्या बोले राजीव शुक्ला
Continue ReadingMost Sixes on the First Ball in IPL: यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गजों का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है. दरअसल गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की, इस बीच पारी की पहली ही गेंद पर जायसवाल ने छक्का जड़ दिया. जायसवाल IPL में किसी पारी की पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली भी उनसे बहुत पीछे रह गए हैं.
RCB के लिए गेंदबाजी में पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया, उनकी पहली ही गेंद पर जायसवाल ने बल्ला घुमाकर जोरदार छक्का जड़ दिया. यह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कुल तीसरी बार है जब जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाया है. इसी सीजन पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य भी ऐसा कर चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल ने 3 बार पहली ही गेंद पर सिक्स लगाने का कारनामा किया है. इस सूची में विराट कोहली, फिल साल्ट, रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा, मयंक अगरवाल, सुनील नरेन और प्रियांश आर्य भी शामिल हैं. इन सभी बल्लेबाजों ने एक-एक बार पहली गेंद पर छक्का लगाया है.
The first ball six by Yashasvi Jaiswal. 🤯
– No warm-up needed. Pure intent from ball one! 💥#YashasviJaiswal #FirstBallSix #IPL2025 #PowerStart #BattingIntent #CricketFever #RR #GameChanger #ExplosiveStartpic.twitter.com/syFcNycZFy
— Akaran.A (@Akaran_1) April 24, 2025
विराट कोहली ने IPL 2025 में ही पहली गेंद पर सिक्स लगाने का कारनामा किया है. उन्होंने 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पहली गेंद पर सिक्स लगाया था. विराट की यह उपलब्धि इसलिए भी खास रही क्योंकि पहली ही गेंद पर यह छक्का उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ लगाया था.
बताते चलें कि विराट कोहली IPL 2025 की ऑरेंज कैप हासिल करने के बहुत करीब आ गए हैं. अब तक 9 पारियों में उन्होंने 392 रन बना लिए हैं और टेबल में टॉप पर विराजमान साई सुदर्शन से सिर्फ 25 रन पीछे हैं.
यह भी पढ़ें:
Continue ReadingRCB VS RR: विराट कोहली बने टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
Continue ReadingIshan kishan match fixing allegations: सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार गई. हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन ही बना पाई. इस पारी में सबसे विवादित विकेट ईशान किशन का रहा, जो बिना अपील के मैदान छोड़कर चले गए. पहले लगा कि उन्होंने खेल भावना दिखाई है, लेकिन रीप्ले में पता चला कि वह तो नॉट आउट ही थे तो फिर क्यों मैदान छोड़कर चले गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और उन पर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगने लगे.
कैसे आउट हुए थे ईशान किशन?
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा था, जिसके बाद ईशान किशन मैदान पर आए थे. पारी का तीसरा ओवर दीपक चाहर ने डाला, इस ओवर की पहली गेंद लेग साइड में आई जिसे ईशान ने खेलना चाहा लेकिन मिस हो गए और गेंद सीधा विकेट कीपर के हाथों में चली गई. ना तो गेंदबाज और ना ही विकेट कीपर ने कोई अपील की, क्योंकि सभी को लगा कि ये वाइड है.
अंपायर ने भी वाइड देने के लिए हाथ उठा लिया था, लेकिन अचानक वह हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि ईशान किशन तो पवेलियन की तरफ जा रहे हैं. मजबूरन अंपायर को भी आउट करार देना पड़ा. सभी को पहले लगा कि ईशान ने खेल भावना दिखाई है, लेकिन रीप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद और बल्ले का सम्पर्क तो हुआ ही नहीं था. फिर सवाल उठने लगे कि फिर क्यों ईशान अपने आप से मैदान छोड़कर चले गए.
ईशान किशन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप
सोशल मीडिया पर ईशान किशन ट्रेंड करने लगे, कई लोगों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ईशान तो मुंबई के 12th मैन बनकर खेल रहे थे. Cricket glimpse नाम के एक यूजर ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर लिखा, “मैच फिक्सिंग कुछ इस तरह होती है, कोई अपील भी नहीं करता. अंपायर वाइड का फैसला देने के लिए तैयार था लेकिन अचानक उसने अपनी उंगली उठाई और आउट दे दिया.” जयप्रकाश तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिक्सर बनने के बाद, हमेशा फिक्सर ही रहता है. बल्ला नहीं, दस्ताने नहीं, अपील नहीं, इशान किशन बस आउट हो गए! अंपायर ऐसे खड़े रहे जैसे जोकर, मैच फिक्स हो गया हो.”
IPL IS FIXED FELLAS !!!!!
Ishan Kishan, playing for Mumbai Indians, walks off without a nick — and not a single appeal from MI?
We always knew how MI got 5 trophies… Thanks to Ambani & the umpires!
Once a fixer, always a fixer.#SRHvMI #SRHvsMI #IPL2025 pic.twitter.com/79HgwSYwpt— Vishal Rawat (@rawat_official_) April 23, 2025
This is how match fixing looks like, no one even appeals.Umpire was ready to make a decision of wide but suddenly he raised his finger and gave that out. pic.twitter.com/hiIB4QC8je
— 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗚𝗹𝗶𝗺𝗽𝘀𝗲 𝗫 (@CricketGlimpseX) April 23, 2025
Once a fixer, always a FIXER.
No bat, no gloves, no appeal — Ishan Kishan just walked out!
Umpire standing like a 🤡
MATCH FIXED. That’s my tweet.#SRHvsMI #SunrisersHyderabad pic.twitter.com/y71y0pH0eP— Jayprakash Tiwari 🇮🇳 (@JPIDN35691) April 23, 2025
For the 1st time having a feeling that IPL match is Fixed.
No more genuinity in IPL, losing trust of viewers.
Investigation should be done on Ishan Kishan,Umpires & sure match fixing will get exposed. A black bark on IPL #SRHvsMI #IshanKishan #SRHvMIpic.twitter.com/lyhcbwyldW
— Praveen (@praveenIm) April 23, 2025
Ishan Kishan dismissed in bizarre fashion!
⚠️ No appeal from Mumbai Indians
❌ No review from Ishan
👆 Umpire raised the finger anyway
📉 UltraEdge showed no spikeWas this even allowed or is it fixing?#SRHvsMIpic.twitter.com/KNHrfWUIVE
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 23, 2025
Ishan Kishan once again proved his loyalty to Mumbai Indians 👇
No edge from bat, no Appeal from MI, still he chose to walk out 😂#SRHvsMI pic.twitter.com/8ASwHycOae
— Ashish Singh 🇮🇳 (@ashishthakur905) April 23, 2025
Sad to say, but today’s match felt totally FIXED 🥲
Terrible acting by Ishan Kishan, the umpire, and some MI players.
Not even trying to hide it anymore?#SRHvsMI #SRHvMI pic.twitter.com/IyaD5AwLiK— Manglam Mishra (@ManglamMis67977) April 23, 2025
7 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस
144 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अच्छे से मैच को फिनिश किया. मुंबई ने लक्ष्य को 26 गेंद रहते हासिल किया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है.
Continue Readingभारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते जा रहे हैं. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 41वें मैच में बुमराह ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के लसिथ मलिंगा के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड की बराबरी की.
लगभग एक दशक से मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रहे बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने स्पेल की अंतिम गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने खतरनाक हेनरिक क्लासेन को आउट किया. मैच में बुमराह का यह एकमात्र विकेट था. लेकिन यह विकेट ऐतिहासिक साबित हुआ. बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट लिए और दिग्गज मलिंगा की बराबरी की.
यह मैच बुमराह का मुंबई के लिए 138वां आईपीएल मैच था. इस सीजन में मुंबई ने अपने गेंदबाजों के साथ रोटेशन नीति अपनाई. बुमराह की गेंदबाजी कौशल का टीम ने नियमित रूप से लाभ लिया.
बुमराह और मलिंगा के बाद, हरभजन सिंह 127 विकेट के साथ मुंबई के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि मिशेल मैक्लेनाघन (71) और कीरोन पोलार्ड (69) शीर्ष पांच में शामिल हैं.
बुमराह के इस रिकॉर्ड की बदौलत वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं, जिनके नाम 214 विकेट हैं. पीयूष चावला (192) और भुवनेश्वर कुमार (189) तीसरे स्थान पर हैं.
बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर का स्पेल किया. इस स्पेल में बुमराह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 39 रन लुटाए. लेकिन, एक विकेट लेने में सफल रहे. इस विकेट के साथ ही उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया.
बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी यूनिट के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. मुंबई को जब-जब विकेट की जरूरत होती है. बुमराह विकेट दिलाकर टीम की जरूरत को पूरा करते हैं.
Continue Reading