[[{“value”:”
Shahid Afridi: पहलगाम हमले के बाद इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, इसमें उन्होंने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव हुआ और 10 तारीख को सीजफायर. इस दौरान शाहिद अफरीदी अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहे. उन्होंने पहले सेना के खिलाफ बयान दिया, फिर जब सीजफायर हुआ तो विजयी यात्रा निकालकर अपना मजाक बना लिया.
इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया, इसके बाद पाकिस्तान सेना ने कायराना हरकत करते हुए भारत के आम नागरिकों पर ड्रोन से हमले किए लेकिन सेना ने इसे मार गिराया. भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ तो शाहिद अफरीदी इसे अपने देश की जीत मान बैठे, उन्होंने एक विजय यात्रा तक निकाल दी. हालांकि नुकसान के बावजूद इस यात्रा को निकालने के लिए उनका मजाक भी खूब बना. अब उनका एक और स्टेटमेंट वायरल है.
अब शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने भारत को एक बार फिर कोसा. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान को आगे बढ़ने से भारत रोक रहा है. उन्होंने कहा, “इंडिया तरक्की कर रहा है और हम उसकी तरक्की में बहुत खुश रहे हैं.उनकी क्रिकेट आगे बढ़ रही है, अच्छी बात है. हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है वरना हम भी तेजी से तरक्की करते. ये क्या पड़ोसियों के काम हैं.”
हालांकि अफरीदी भूल गए कि पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा दुश्मन उनके ही लोग हैं, या वह जानते हुए भी ये बात नहीं कबूलना चाहते. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कई अध्यक्ष अचानक अपना पद छोड़ देते हैं, फिर कोच और कप्तान भी बदल दिए जाते हैं.
BSF ने मारा था शाहिद अफरीदी के भाई को
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने 524 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आईपीएल से लेकर दुनिया की कई टी20 लीग में भी खेल चुके हैं. आपको बता दें कि उनका चहेरा भाई 2003 में अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में मारा गया था. उनका भाई शाकिब हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था. बीएसएफ ने बताया था कि शाकिब के संबंध शाहिद अफरीदी से थे, जो उनके पास मिले डाक्यूमेंट्स से साबित होता है लेकिन अफरीदी ने तब उस बात को नकार दिया था.
“}]]