[[{“value”:”
Paras Mhambrey on Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. करीब 14 महीने बाद भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोट से जूझ रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में शमी के साथ जसप्रीत बुमराह का भी नाम था. लेकिन अब बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन चोट के बाद वापसी करने वाले शमी अभी तक अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में कई भारतीय फैंस सोच रहे हैं कि क्या जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभाल पाएंगे. इस मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा बयान दिया है.
शमी के कंधों पर भारत की उम्मीदें
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पारस म्हांब्रे ने कहा कि मोहम्मद शमी इस समय भारतीय पेस अटैक के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें खुद भी इस बात का अहसास होगा कि उन पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, “शमी इस समय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और उन्हें यह पता होगा कि उन पर कितना भार है. मैं खुश हूं कि वह चोट से उबरकर लौटे हैं. उनके पास शानदार कौशल है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. मुझे भरोसा है कि वह आगे और बेहतर करेंगे.”
मोहम्मद शमी के पुराने लय में लौटने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. पारस म्हांब्रे ने बताया कि इतने लंबे ब्रेक के बाद किसी भी तेज गेंदबाज के लिए अपनी लय हासिल करना आसान नहीं होता.
वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. ऐसा तब हुआ जब शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सभी 11 मैच नहीं खेले. सिर्फ 7 मैचों में शमी ने 10.70 की औसत से 24 विकेट लिए. जिसमें से 3 बार उन्होंने एक पारी में 5 विकेट और एक बार एक पारी में 4 विकेट लिए थे. वहीं, दूसरा सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा ने लिया था. उन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट लिए.
“}]]