लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है! महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) आज यानी 5 मई को दोपहर 1 बजे हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) यानी 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और hscresult.mkcl.org पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, छात्र DigiLocker के ज़रिए भी अपना मार्कशीट देख सकेंगे.
रिजल्ट देखने के विकल्प
mahahsscboard.in
hscresult.mkcl.org
results.digilocker.gov.in
इस बार जल्दी आया रिजल्ट
इस साल बोर्ड ने पहली बार 12वीं के रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में घोषित करने का फैसला किया है. इसका मकसद छात्रों को हायर एजुकेशन में समय पर एडमिशन का मौका देना है. इस साल परीक्षाएं भी जल्द शुरू हुई थीं. आमतौर पर बोर्ड एग्जाम फरवरी के अंत में शुरू होते थे, लेकिन इस बार परीक्षाएं 10 फरवरी से ही शुरू कर दी गई थीं.
कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
साल 2024 में HSC परीक्षा के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा को महाराष्ट्र के 9 डिविजनों मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, कोंकण और लातूर में आयोजित किया गया था.
छात्रों को मिलेगा हायर स्टडी के लिए पर्याप्त समय
समय पर परीक्षा कराने और रिजल्ट जल्दी जारी करने की रणनीति का लाभ छात्रों को मिलेगा. इससे वे 2025-26 अकादमिक ईयर के लिए हायर एजुकेशन में एडमिशन की योजना जल्दी बना पाएंगे. इसके साथ ही छात्र विदेश में पढ़ाई या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी सुचारू रूप से कर सकेंगे.