कल रात पाकिस्तान की सरजमीं पर ऐसा तुफान टूटा, जिसे वह सालों तक नहीं भूलेगा. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें देश की बेटियां भी आगे रहीं. इनमें से दो नाम तेजी से सुर्खियों में है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का. अब हर कोई जानना चाहता है कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह? उन्हें कितनी सैलरी मिलती है…
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
कर्नल सोफिया का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ. उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और फिर 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से ट्रेनिंग लेने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुईं. सेना में सेवा के दौरान उन्होंने न सिर्फ युद्ध क्षेत्र में बल्कि उत्तर-पूर्व भारत में बाढ़ राहत अभियान जैसे मानवीय मिशनों में भी शानदार योगदान दिया है.
कितनी सैलरी पाती हैं कर्नल सोफिया?
रिपोर्ट्स के अनुसार एक कर्नल रैंक की अधिकारी की बेसिक सैलरी करीब 1,21,200 से 2,12,400 प्रति माह के बीच होती है. लेकिन सिर्फ यहीं नहीं, उन्हें सरकार की ओर से कई भत्ते भी मिलते हैं.
मिलते हैं ये खास भत्ते
मिलिट्री सर्विस पे: 15,500 हर महीने
महंगाई भत्ता (DA): महंगाई दर के अनुसार बदलता है
एचआरए (House Rent Allowance): पोस्टिंग एरिया के हिसाब से
फील्ड एरिया अलाउंस: अगर खतरनाक क्षेत्र में तैनात हों तो 10,500 से 25,000 तक
ट्रांसपोर्ट अलाउंस: 3600 से 7200 तक
स्पेशल फोर्स अलाउंस: 25,000 तक
यूनिफॉर्म अलाउंस: सालाना 20,000
2,500 घंटे की उड़ान, हर मिशन में भरोसे का नाम
व्योमिका सिंह ने 18 दिसंबर 2004 को वायुसेना में 21वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिला) फ्लाइंग पायलट कोर्स के तहत प्रवेश लिया था. उस समय शायद किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह महिला अफसर एक दिन भारतीय वायुसेना का गर्व बन जाएगी. उन्होंने अब तक 2,500 घंटे से ज्यादा उड़ान पूरी कर ली है.
चाहे वह ऊंचे पहाड़ हों, घने जंगल या तपता रेगिस्तान – व्योमिका हर चुनौती को पार कर चुकी हैं. उन्होंने ‘चेतक’ और ‘चीता’ जैसे हल्के हेलिकॉप्टर्स उड़ाए हैं, जिनका इस्तेमाल मुश्किल इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए होता है. 2017 में उन्हें विंग कमांडर के पद पर प्रमोट किया गया, जो वायुसेना की एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदार रैंक है. इस रैंक के अधिकारी आमतौर पर स्क्वाड्रन या ऑपरेशनल यूनिट्स की कमान संभालते हैं.
कितनी मिलती है विंग कमांडर व्योमिका को सैलरी?
भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर रैंक पर तैनात अधिकारी को लगभग 90,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है.
मिलती हैं ये सुविधाएं
सरकारी आवास या उसके लिए हाउस रेंट अलाउंस
सेना की गाड़ी और ड्राइवर सुविधा
फ्री मेडिकल फैसिलिटी – स्वयं और परिवार के लिए
क्लब और कैंटीन की सुविधाएं
रिटायरमेंट पर पेंशन और अन्य लाभ