अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नौकरी आपके लिए शानदार अवसर हो सकती है. यह न केवल एक प्रतिष्ठित पद है, बल्कि इसमें मिलने वाली सैलरी, भत्ते और प्रमोशन के अवसर भी इसे युवाओं की पहली पसंद बनाते हैं.
अब जब केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की चर्चा जोरों पर है, तो ये जानना बेहद जरूरी है कि इस आयोग के लागू होने के बाद SBI PO की सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
वर्तमान में SBI PO की सैलरी कितनी है?
वर्तमान में SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर को बेसिक सैलरी 41,960 रुपये दी जाती है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), स्पेशल अलाउंस और अन्य भत्तों को जोड़कर कुल इन-हैंड सैलरी लगभग 52,000 से 55,000 रुपये प्रति माह होती है. इसके अलावा बैंक कर्मचारियों को मेडिकल, ट्रेवल, लीव एन्कैशमेंट और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
फिटमेंट फैक्टर वह गुणांक होता है, जिसे मौजूदा बेसिक पे से गुणा करके नया वेतन तय किया जाता है. 7वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 रखा गया था, जिससे न्यूनतम सैलरी 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गई थी.
यह भी पढ़ें:
8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
अगर 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 2.86 किया जाता है, तो SBI PO की सैलरी में भी जबरदस्त इजाफा हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बदलाव के बाद SBI PO की इन-हैंड सैलरी 70,000 रुपये से 75,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंच सकती है.
अगर 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 2.86 किया जाता है, तो SBI PO की सैलरी में भी जबरदस्त इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बदलाव के बाद SBI PO की इन-हैंड सैलरी 70,000 रुपये से 75,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स