राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, पढ़ें डिटेल्स

Education

यदि आप पुलिस में जॉब करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े ही काम की है. राजस्थान में बीते दिनों पुलिस विभाग में बंपर पदों पर भर्ती निकली थी, जिनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को अब एक्सटेंड कर दिया गया है. अब इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 25 मई तक आवेदन करा सकते हैं. पहले लास्ट डेट 17 मई थी, जिसे अब बढ़ाया गया है.

यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. उम्मीदवार राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं. ध्यान रखें कि अंतिम डेट के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंदू महिला ने कर दिया कमाल, पहली बार मिला अधिकारी का ये 

शैक्षिक योग्यता

योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. अगर कोई उम्मीदवार कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना जरूरी है. उम्र की बात करें तो पुरुषों के लिए जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले नहीं होना चाहिए और महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं. आरक्षित वर्गों को उम्र में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी ‘अल्माज-आंतेय’ की कहानी!

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा. ड्राइवर पदों के लिए अलग से ड्राइविंग स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा. सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी वर्ग और राजस्थान राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए फीस 600 रुपये रखी गई है. वहीं राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, टीएसपी क्षेत्र और सहरिया वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

SHARE NOW