[[{“value”:”
Pakistani cricketer died due to heart attack: पाकिस्तान में अभी पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) के 10वें संस्करण का आयोजन जारी है, जिसका भारत में प्रसारण पहलगाम हमले के बाद प्रतिबंधित कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट से एक दुखद खबर आ रही है. एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक युवा खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पाकिस्तान में खेले जा रहे पीसीबी चैलेंज कप के दौरान एक युवा क्रिकेटर की मौत हार्ट अटैक से हो गई, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई. खिलाड़ियों और फैंस ने इस पर दुख व्यक्त किया.
पाकिस्तानी क्रिकेटर को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस युवा खिलाड़ी का नाम अलीम खान है, जिसे मैच के दौरान हार्ट अटैक आया. पीसीबी चैलेंज कप के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाय गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसको लेकर अभी कोई जानकारी या कोई बयान नहीं दिया गया है.
कुछ दिन पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की भी मैच के दौरान तबियत बिगड़ी थी. सीने में दर्द के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, वह उसी समय वापस स्टेडियम लौट आए लेकिन तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. ये तब हुआ जब वह ढाका प्रीमियर डिवीजन में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल रहे थे. हार्ट अटैक के बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था.
भारत में प्रतिबंधित PSL 2025 का प्रसारण
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. पाकिस्तान मीडिया समेत कई क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया है. पीएसएल का प्रसारण और स्ट्रीमिंग भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है, इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी भारत में बन कर दिए गए हैं. बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों के सोशल मीडिया भी बैन कर किए गए हैं.
“}]]