[[{“value”:”
संयुक्त अरब अमीरात की क्रिकेट टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. अंतिम 12 गेंदों में यूएई को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, 19वें ओवर में पासा पलट गया जिसने यूएई के लिए जीत की उम्मीद जगाई.
अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में यूएई को जीत के लिए 12 गेंदों में 29 रन चाहिए थे. 19वां ओवर शरीफुल इस्माल ने डाला, उन्होंने पहली ही गेंद पर आलिशान शराफु (13) को आउट किया लेकिन इसके बाद ओवर में 17 रन लुटा दिए. हैदर अली ने एक छक्का और एक चौका मारा, इससे पहले ध्रुव पाराशर ने एक चौका जड़ा था.
अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, ध्रुव ने दूसरी गेंद पर छक्का मारकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. लेकिन तीसरी गेंद पर तंजीम हसन शाकिब ने उन्हें बोल्ड कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया. चौथी गेंद पर सिंगल के बाद शाकिब ने एक नो बॉल फेंक दी, जिसने काम बिगाड़ दिया. पांचवी गेंद पर 2 रन लेकर यूएई ने जीत सुनिश्चित की और सीरीज को 1-1 से बराबर किया.
Captain COOL! 😎
Muhammad Waseem spearheaded another HISTORIC win for the UAE with a scintillating 82 off 42 balls ( 9 4s, 5 6s) pic.twitter.com/L0acRUy48S
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) May 19, 2025
मुहम्मद वसीम बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. तंजिद हसन ने 33 गेंदों में 59, कप्तान लिटन दास ने 32 गेंदों में 40 और तौहीद हृदोय ने 45 रनों की अच्छी पारी खेली थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मुहम्मद वसीम ने कप्तानी पारी खेली, उन्होंने 42 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. उन्होंने ज़ोहाइब खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की, जिसने टीम को अच्छी शुरुआत मिली.
यूएई ने रचा इतिहास
ये यूएई क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ पहली टी20 जीत है. इससे पहले खेले गए तीनों मैचों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी. यूएई बनाम बांग्लादेश 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 21 मई को शारजाह में शाम 8:30 बजे से खेला जाएगा.
“}]]