[[{“value”:”
Indian Cricketers Reaction Virat Kohli Retirement: किसने सोचा था कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले ही विराट कोहली अचानक टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे. विराट लगातार फिटनेस के नए मानक तय करते जा रहे थे, फिर भी 36 की उम्र में संन्यास लेकर उन्होंने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. ‘किंग कोहली’ ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों के साथ क्रिकेट खेला है. वहीं अब विराट के साथी क्रिकेटरों ने उनकी रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले साथी क्रिकेटर
मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की रिटायरमेंट पर बेहद भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों की रिटायरमेंट का जिक्र किया और उनकी तस्वीरों के बीच दिल टूटने वाला इमोजी भी लगाया. वहीं शुभमन गिल ने कोहली के लिए लंबा चौड़ा पोस्ट किया. गिल ने बताया कि जब वो 13 साल के थे, तब उन्होंने विराट को खेलते देखकर यह सोचा था कि आखिर कैसे कोई प्लेयर मैदान पर इतना एनर्जी से भरपूर हो सकता है. गिल ने उम्मीद जताई कि आने वाले क्रिकेटर भी कोहली से प्रेरणा लेकर उन्हीं के जैसे एनर्जी लेवल के साथ क्रिकेट खेल पाएंगे.
मोहम्मद शमी भी काफी समय से विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विराट अपने पीछे टेस्ट क्रिकेट की महान विरासत छोड़ गए हैं. शमी कहते हैं कि कोहली का जुनून और प्रतिबद्धता लाखों-करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा. शमी ने अपने साथी क्रिकेटर को लीजेंड कहकर पुकारा.
यशस्वी जायसवाल आज टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने विराट और रोहित को देखकर टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखा था. जायसवाल ने बताया कि विराट और रोहित से प्रेरणा लेकर ही वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बनने की रेस में शामिल ऋषभ पंत ने बताया कि कैसे कोहली ने प्रत्येक मौके पर खेलते हुए मैदान पर अपना पूरा जोर लगा दिया. पंत ने विराट को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
Virat, you’ve left an indelible mark on Test cricket. Your passion was infectious, your fire relentless, and your legacy will inspire generations.. Thank you for everything. Happy retirement, legend.. @imVkohli #ViratKohli pic.twitter.com/xpK6LQKyga
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) May 12, 2025
Anything I write for you, paji, will never truly capture what I feel or the impact you’ve had on me.
From watching you bat when I was 13 and wondering how someone could bring that kind of energy to the field – to sharing the field with you and realizing no one else possibly can… pic.twitter.com/s6LhnPWbNK
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 12, 2025
The intensity, the passion, the fight – you gave it your all, every single time! All the best for what’s ahead, @imVkohli bhai.
#RP17 pic.twitter.com/jeKH5mYogS
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 12, 2025
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली के टेस्ट करियर का सबसे बुरा दौर, सिर्फ 13 का था ‘एवरेज’; फिर 4 महीने बाद लिखी नई पठकथा
“}]]