Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 6: नानी और सूर्या की फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला, जानें- कमाई के मामले में कौन चल रही आगे

Bollywood

Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 6: सिनेमाघरों में एक मई को तमिल फिल्म रेट्रो और तेलुगु फिल्म हिट 3 का क्लैश हुआ था. सूर्या और नानी स्टारर इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. फिलहाल हिट 3 बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा रही है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के 6ठे दिन कितना कलेक्शन किया है.

हिट 3 ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की है?
शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित फिल्म हिट 3 में में नानी और श्रीनिधि शेट्टी ने लीड रोल पर्ले किया है. नान ने फिल्म में एसपी अर्जुन सरकार का किरदार निभाया है जबकि श्रीनिधि शेट्टी ने मृदुला का रोल प्ले किया है. इस क्राइम थ्रिलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां तक कि इसने सूर्या की रेट्रो को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो

हिट 3 ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी.
दूसरे दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई 10.4 करोड़ और चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपये रही.
वहीं पांचवें दिन फिल्म ने 3.65 करोड़  कारोबार किया था.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक हिट 3 ने रिलीज के छठे दिन 2.75 करोड़ कमाए हैं.
इसी के साथ हिट 3 की 6 दिनों की कुल कमाई अब 58.55 करोड़ रुपये हो गई है.

रेट्रो ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन?
सूर्या की रेट्रो साल की मच अवेटेड फिल्म थी. एक्टर की इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था जिसके चलते इसकी शानदार हुई थी. लेकिन फिर दूसरे दिन ही इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन वीकेंड पर इसके कलेक्शन में तेजी भी देखी गई. हालांकि अब वीकडेज में फिल् मक कमाई हर दिन घट रही है. ये हिट 3 से कलेक्शन के मामले में काफी पीछे चल रही है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करे तो

रेट्रो ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.75 करोड और तीसरे दिन 8 करोड़ रुपये रही.
वहीं चौथे दिन रेट्रो ने 8.15 करोड़ कमाए और पांचवें दिन का कलेक्शन 3.4 करोड़ रहा.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ रेट्रो की 6 दिनों की कुल कमाई अब 48.90 करोड़ रुपये हो गई है.

हिट 3 और रेट्रो में किसका पलड़ा भारी
हिट 3 और रेट्रो के बीच बाक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर हो रही है. हालांकि हिट 3 ने रेट्रो से काफी बढ़त बना ली है. जहां हिट 3 का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 58.55 करोड़ रुपये है तो वहीं रेट्रो की 6 दिनों की कुल कमाई अभी 48.90 करोड़ है यानी हिट 3 फिलहला 10 करोड़ ज्यादा कलेक्शन के साथ रेट्रो से आगे चल रही है. वैसे अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती हैं.

ये भी पढ़ें:-बाली में झरने के बीच शिवांगी जोशी ने भीगे बदन के साथ दिखाई कातिल अदाएं, एक्ट्रेस के हुस्न पर फिदा हुए फैंस

SHARE NOW