Happy Kiss Day 2025: प्यार के इस रोमांटिक दिन को मनाने का यह है शानदार तरीका, जानें इसका पूरा इतिहास

Life Style

हर साल 7 फरवरी से शुरू होने वाला प्यार का सप्ताह इस साल भी बेहद खास तरीके से मनाया जा रहा है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे और टेडी डे के बाद कपल्स आज किस डे मनाएंगे. यह दिन हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किस डे की शुरुआत कैसे हुई और इसे क्यों मनाया जाता है? यहां विस्तार से जानें कि इस खास दिन को मनाने के पीछे क्या वजह है.

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन पड़ने वाला किस डे हर प्रेमी जोड़े के लिए खास दिन माना जाता है. यह दिन एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और केयर जाहिर करने के लिए मनाया जाता है. कहा जाता है कि इससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है. लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई.

किस डे का इतिहास क्या है?
कहा जाता है कि फ्रांस में 6वीं शताब्दी में कपल्स एक-दूसरे के साथ डांस करके और फिर डांस के अंत में किस करके अपने प्यार का इजहार करते थे. ऐसा भी कहा जाता है कि रूस में शादी के दौरान शपथ लेते समय किस करने का रिवाज था. जबकि रोम में किसी का अभिवादन करने के लिए किस किया जाता था. इस तरह धीरे-धीरे पूरी दुनिया में किस के जरिए भावनाओं को व्यक्त करने का चलन शुरू हो गया.

क्यों मनाया जाता है किस डे?
वेलेंटाइन वीक में पड़ने वाला किस डे कपल्स के लिए बेहद खास होता है. इस दिन एक-दूसरे को प्यार से किस करने से प्यार का बंधन मजबूत होता है. एक प्यार भरा किस आपसी प्यार और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ाने में मदद करता है. एक प्यार भरा किस जीवन में चल रही कई परेशानियों को भी कम कर सकता है. किस करने से यह जाहिर होता है कि आप अपने प्रियजन की कितनी परवाह करते हैं और वह आपके साथ कितना सुरक्षित है.किस करना न केवल प्यार का प्रतीक है बल्कि आराम, देखभाल और सम्मान का भी प्रतीक है। किस के जरिए आप अपने प्रियजन तक अपनी भावनाओं को बड़े प्यार से पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Happy Hug Day 2025: कई तरह से कर सकते हैं हग, सबके होते हैं अलग-अलग मतलब

SHARE NOW