Assam HS Result 2025: असम बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

Education

Assam Board 12th Class Result 2025 Out: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की तरफ से आज क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस वर्ष कुल 3,02,420 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

जिनका अब रिजल्ट सबके सामने है नतीजे चेक करने के लिए छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक साइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नतीजे देखने के लिए छात्र यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

अगर कोई छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है. छात्रों को इस प्रक्रिया के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा और इसके लिए निर्देश जल्द ही दिए जाएंगे.

Assam Board 12th Class Result 2025 Out: कितने फीसदी पास

स्ट्रीम वाइज पास फीसदी की अगर बात की जाए तो आर्ट्स में 81.03 %, साइंस में 84.88 %, कॉमर्स में 82.18 % और वोकेशनल में 68.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Assam Board 12th Class Result 2025 Out: मार्कशीट पर होगी ये जानकारी

छात्रों की मार्कशीट पर स्टूडेंट्स का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, सब्जेक्ट का नाम और कोड, थ्योरी या प्रैक्टिकल एग्जाम मिले अंक, पास या फेल जैसी जरूरी डिटेल्स मेंशन होंगी.

Assam Board 12th Class Result 2025 Out: यहां देखें नतीजे

ahsec.assam.gov.in
assamresult.in

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

Assam Board 12th Class Result 2025 Out: रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर “HS Result 2025” या “12th Exam Result” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर या आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: फिर छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करने के बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढे़ं: 

सड़क किनारे बैठकर पंक्चर लगाते थे पिता, अब बेटे ने पास की UPSC परीक्षा- ऐसा रहा पूरा सफर

SHARE NOW