[[{“value”:”
Shikhar Dhawan Luxury Apartment: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है. उन्होंने गुरुग्राम में करोड़ों रुपये का फ्लैट खरीदा है. रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक कंपनी सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक धवन ने गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर 6,040 स्क्वायर फीट का आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. बताया जा रहा है कि इस फ्लैट की कीमत 65.61 करोड़ है, वहीं 3.28 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी जुड़ने से इसकी कीमत 68.89 करोड़ रुपये हो गई है.
धवन ने यह प्रॉपर्टी DLF के ‘द डाहलियस’ में ली है, जो गुरुग्राम के सेक्टर-54 में स्थित है. जारी हुए डॉकयूमेंट अनुसार ट्रांजेक्शन 4 फरवरी, 2025 को की गई थी. इस आलीशान अपार्टमेंट के साथ उन्हें 5 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा मिली है. ऑफिशियल डॉकयूमेंट अनुसार भारतीय क्रिकेटर ने यह अपार्टमेंट 1.08 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट से खरीदा है. डीएलएफ कह चुका है कि उसने अपने ‘द डाहलियस’ प्रोजेक्ट में अब तक 173 अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिए हैं.
शिखर धवन ले चुके हैं रिटायरमेंट
शिखर धवन ने पिछले साल अगस्त में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. वो अब IPL से भी संन्यास ले चुके हैं. पिछले दिनों उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोफी शाइन के साथ कई बार देखा जा चुका है. दोनों लव-बर्ड्स इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन ने साल 2015 में करीब 7.5 लाख यूएस डॉलर्स की भारी कीमत से ऑस्ट्रेलिया में घर खरीदा था. वहीं दिल्ली में भी उनका आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ आंकी जाती है.
शिखर धवन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 269 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 10,867 रन बनाए थे. ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 55 अर्धशतकीय पारी भी खेली थीं.
यह भी पढ़ें:
अब बारिश के बाद भी रद्द नहीं होंगे मैच! BCCI ने निकाल लिया तोड़; नया नियम IPL 2025 पर लागू
फिर बदला IPL 2025 का शेड्यूल, भारत-पाक तनाव नहीं है असली वजह; जानें BCCI ने क्यों किया बड़ा बदलाव
“}]]