IND vs ENG: रोहित शर्मा की मजबूती ही बन गई कमजोरी, क्या दूसरे वनडे में वापसी करेंगे हिटमैन?

Sports

​[[{“value”:”

Rohit Sharma: रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस समय भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. लिहाजा, कटक में टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन भारतीय टीम के के लिए कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. अब सवाल है कि क्या कटक में रोहित शर्मा वापसी कर पाएंगे? क्या भारतीय कप्तान का पुराना अंदाज देखने को मिलेगा? दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है.

कैसे रोहित शर्मा का मजबूत पक्ष बन गया कमजोर पक्ष…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा पर दबाव साफ दिख रहा है, लेकिन इसके अलावा रोहित शर्मा का मजबूत पक्ष ही कमजोर पक्ष बन गया है. दरअसल, रोहित शर्मा ने अपने पुल शॉट और फ्लिक शॉट से बड़े-बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं, लेकिन अब यही शॉट भारतीय कप्तान को परेशान कर रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट के बाद से रोहित शर्मा 10 बार में 6 दफा अपना फेवरेट शॉट खेलने के चक्कर में पवैलियन लौटे. इस दौरान रोहित शर्मा पुल शॉट के अलावा फ्लिक शॉट या चीप शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गवां बैठे.

कटक में भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल

गौरतलब है कि रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. आंकड़े बताते हैं कि कटक में भारतीय टीम ने 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13 जीत मिली है. इस मैदान पर भारत आखिरी बार वनडे में तकरीबन 22 साल पहले हारा था, लेकिन उसके बाद से जीत का सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का दौर जारी, अब PCB चीफ और कप्तान रिजवान के बीच आर-पार!

“}]]  

SHARE NOW