[[{“value”:”
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी फिटनेस को लेकर काफी परेशान रहे हैं. वह पिछले कई मैचों में चोट के कारण बाहर थे, उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभाले हुए थे. संजू चोट के कारण ही शुरुआत के 4 मैचों में भी कप्तानी नहीं कर पाए थे, वह सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर रहे थे. अब जब टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू हो रहा है, संजू सैमसन फिट नजर आ रहे हैं.
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच रोक दिया गया था, उसके बाद इसे एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया. अब टूर्नामेंट के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं. घर लौट चुके कई विदेशी प्लेयर्स वापस भारत आकर अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं तो कई खिलाड़ियों का आना बाकी है. कई प्लेयर्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण नहीं लौट रहे हैं. लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी अब तक अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं.
कप्तान संजू सैमसन मंगलवार रात को राजस्थान रॉयल्स कैंप में शामिल हुए, इसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया. जिसमें फ्रेंचाइजी ने उन्हें राजा की तरह दिखाया. संजू के तेवर भी इस वीडियो में ऐसे थे, मानों वह विरोधी टीम को चैलेंज दे रहे हों. वीडियो में वह बाइसेप्स दिखा रहे हैं. हो सकता है कि ऐसा करके वह बताना चाहते हों कि वह अब पूरी तरह फिट हैं, लेकिन ये पंजाब किंग्स के लिए भी हो सकता है.
Our Malluminati is back! 💗🔥 pic.twitter.com/RNOdhYEIcl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 14, 2025
पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ सकती है राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी थी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद दौड़ से बाहर हो चुकी है. राजस्थान ने 12 मैचों में से सिर्फ 3 ही जीते हैं जबकि 9 मैच हारे हैं. टीम की किस्मत इस बार काफी खराब रही है, टीम ने कई मैच बहुत करीब पहुंचकर गंवाए हैं. अब टीम के 2 मैच बचे हुए हैं, एक पंजाब किंग्स के साथ और दूसरा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ.
खुद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स को हराकर उनके लिए भी मुश्किल पैदा कर सकती है. पंजाब ने 11 में से 7 मैच जीते हैं, 15 अंकों के साथ वह तालिका में तीसरे नंबर पर है. अगर राजस्थान रॉयल्स से वह हार जाती है तो उसके सामने मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि इसके बाद श्रेयस अय्यर एंड टीम के दो मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ हैं. ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं और सीजन में मजबूत नजर आई है.
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच (RR vs PBKS IPL 2025) 18 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर में 3:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 3 बजे होगा.
“}]]