‘गर्लफ्रेंड’ सोफी शाइन के साथ बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिखर धवन, फिर साथ में खेला क्रिकेट

Sports

​[[{“value”:”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन फिलहाल अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. धवन लगभग कन्फर्म कर चुके हैं कि वह सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं, दोनों को अभी अक्सर साथ ही देखा जाता है. इस बीच धवन सोफी के साथ श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ मुंबई पहुंचे और बालाजी सरकार का आशीर्वाद लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व क्रिकेटर को मंच पर बुलाकर क्रिकेट में उनके योगदान और अब जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए उनकी तारीफ़ की.

शिखर धवन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन ने भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया. धीरेन्द्र शास्त्री ने शिखर धवन को केसरिया पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने सोफी के साथ यहां स्थित पारद शिवलिंग की भी पूजा की. 

Shikhar Dhawan with Acharya Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham Sarkar.@SDhawan25 pic.twitter.com/6vu3UPqOaR

— Kisna.ramilaben 🐦 (@Kisna179) April 15, 2025

शिखर धवन और धीरेंद्र शास्त्री ने साथ में क्रिकेट भी खेला. पहले धवन ने बल्लेबाजी की और एक गेंद पर धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व क्रिकेटर को बोल्ड कर दिया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने बल्लेबाजी की और धवन की गेंद पर कुछ शॉट्स लगाए. बोल्ड होने के बाद पंडित जी धवन के पास गए और मजाकिया अंदाज में कहा कि ये तो नो बॉल थी. सभी ने इस मैच का खूब आनंद लिया.

कौन हैं शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन?

शिखर धवन कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में थे, जब उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नाम नहीं बताऊंगा लेकिन वो इस कमरे में बैठी सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. सोफी शाइन उस समय वहीं थी, जबकि इससे पहले दोनों को कई बार साथ देखा गया. अब तो धवन ने अपने घर पर उनके साथ एक रील भी बनाई और शेयर की. 

शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में हुए भारत पाकिस्तान मैच को देखने धवन के साथ आई थी. इस्सके बाद तो दोनों एयरपोर्ट पर, इवेंट पर भी साथ देखे गए. दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं. 

“}]]  

SHARE NOW