सावधान! अब पाकिस्तान चल सकता है साइबर अटैक वाली चाल, वित्त मंत्री ने बैंकिंग अधिकारियों के साथ की बैठक

Business

Cyber Attack: भारत-पाक तनाव के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बैंक और इंश्योरेंस सेक्टर के बड़े अधिकारियों व फाइनेंशियल सेक्टर के रेगुलेटर्स संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैंकों को अपने साइबर सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत बनाने और डेटा सेंटरों का नियमित रूप से ऑडिट कराने का निर्देश दिया ताकि सभी डिजिटल और कोर बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का फायरवॉल पूरी तरह से सुनिश्चित हो. किसी भी तरह की गलत साइबर एक्टिविटी और उल्लंघन को रोकने के लिए चौबीसों घंटे इनकी मॉनिटरिंग की जाए. 

बौखलाहट में पाकिस्तान करा सकता है साइबर अटैक

दरअसल, भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान साइबर अटैक करा सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए यह बैठक की गई. वित्त मंत्री ने बैंकिंग अधिकारियों से दो ऐसे सीनियर ऑफिसर्स की नियुक्ति की बात कही है, जिनमें से एक साइबर से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करेगा और दूसरा बैंक के कामकाज और एटीम में कैश फ्लो निरंतर हो इसकी निगरानी करेगा. इन अधिकारियों को किसी भी घटना की जानकारी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In), भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) को देनी होगी. 

आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने पर वित्त मंत्री ने दिया जोर

भारत-पाक टेंशन के बीच आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने सभी बैंकों को किसी भी स्थिति या संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया ताकि देश के नागरिकों और व्यवसायों के लिए बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित हो सके, खासकर बॉर्डर एरिया में. 

भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में पाकिस्तान

पाकिस्तान के हर हमले का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. ऐसे में पाकिस्तान साइबर अटैक के जरिए भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रह सकता है. CERT-In ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से भारत में बैंकों, निजी कंपनियों और सरकारी वेबसाइट्स को निशाना बनाया जा सकता है इसलिए इन्हें अलर्ट कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के बॉर्डर से लगे इलाकों में बैंकों ने बढ़ाई सुरक्षा, वॉर रूम के साथ साइबर सिक्योरिटी मैकेनिज्म को किया मजबूत

SHARE NOW