रन लेते समय जेब से गिर गया मोबाइल, फिर जो हुआ वो देख कमेंटेटर्स भी रह गए सन्न; अजब-गज़ब वीडियो वायरल

Sports

​[[{“value”:”

Cricket Viral Video: खेल जगत में अक्सर अजब-गजब घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान एक बल्लेबाज के जेब से मोबाइल फोन गिरने की घटना सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के गेंदबाज टॉम बेली बैटिंग करने आए, जब वो शॉट मारने के बाद डबल रन भागने का प्रयास कर रहे थे तब उनके जेब से मोबाइल फोन गिर पड़ा था. उन्हें इस बात की भनक भी न थी, इसलिए वो फोन गिरने के बाद भी भागते रहे.

इस घटना पर कमेंटेटर भी ठहाके लगाते दिखे क्योंकि टॉम बेली को अंदाजा भी नहीं था कि उनका फोन पिच पर गिर चुका है. इस घटना के कारण चर्चा का केंद्र बने बेली ने इस मैच में 31 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए और उन्होंने नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए लंकाशायर को 450 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.

Batter carrying a mobile phone in their pocket during a county cricket match. 😮

pic.twitter.com/gVAuD7JRYN

— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) May 4, 2025

यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि जेब में फोन रखने के लिए टॉम बेली पर कोई कार्यवाई की जाएगी या नहीं. जब तक मैच समाप्त नहीं हो जाता तब तक खिलाड़ियों को फोन का इस्तेमाल करने या जेब में फोन रखने की अनुमति नहीं होती है. पिछले कुछ सालों में नियमों में सख्ती लाई गई है, जिससे स्पॉट फिक्सिंग जैसी घटनाओं को कम किया जा सके.

ग्लाउसेस्टरशायर के खिलाफ इस मैच में बेली ने 22 रनों की पारी के बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाया. जब माइल्स हैमन्ड 97 रनों पर बैटिंग कर रहे थे, तब टॉम बेली ने उनका विकेट चटका लिया था. बता दें कि 34 वर्षीय टॉम बेली ने अपने 113 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 392 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने बैटिंग करते हुए 2,415 रन भी बनाए हैं, जिनमें 11 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Riyan Parag के बैट पर क्यों नहीं है कोई स्टिकर? जानें क्या है सादे बैट से खेलने की वजह

‘बिहार के लाल’ वैभव सूर्यवंशी पर आया PM मोदी का रिएक्शन, जानें 14 साल में IPL खेलने और शतक जड़ने पर क्या बोले

“}]]  

SHARE NOW