डोनाल्ड ट्रंप ने किया एक और बड़ा ऐलान, इस फंड के जरिए बनाएंगे ग्रेट अमेरिका

Business

Donald Trump Sovereign Wealth Fund: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हर चाल निराली होती है. उनकी हर चाल पर दुनिया की नजर टिकी होती है. पता नहीं उनका कौन सा आदेश दुनिया को कब किस रास्ते ले जाए? अभी डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट और कॉमर्स डिपार्टमेंट दोनों को अमेरिका के लिए सॉवरन वेल्थ फंड बनाने का आदेश दिया है. इसका मकसद अमेरिका के बजट घाटे को पाटना है. हालांकि यह कितना बड़ा होगा, अभी तय नहीं है. लेकिन इसमें अमेरिकी सरकार के वे एसेट, जिनसे कोई कमाई नहीं होती है, उन्हें डालकर और उनका कहीं निवेश कर अमेरिकी सरकार कमाई करेगी. फिलहाल नजरें आने वाले दिनों में अमेरिका को टैरिफ से होने वाली कमाई पर है. 

क्या होता है सॉवरन वेल्थ फंड

सॉवरन वेल्थ फंड सरकारी पैसे को निवेश कर नेशन, इकोनॉमी और वहां की जनता के हित में कमाई के लिए बनाया जाता है. इसके लिए सरप्लस रिजर्व, नेचुरल रिसोर्स रेवेन्यू से होने वाली एक्स्ट्रा इनकम, सरप्लस ट्रेड रिजर्व, बैंकिंग रिजर्व, एक्सेस बजट, प्राइवेटाइजेशन और सरकार की दूसरी आमदनी से पैसा निकालकर फंड तैयार किया जाता है. इनका उपयोग इन्फ्रास्ट्रक्चर और देशहित के दूसरे कामों में किया जाता है. दूसरे किसी इन्वेस्टमेंट फंड की ही तरह इसके अपने ऑब्जेक्टिव, टर्म, कंडीशन और रिस्क टॉलरेंस बैंड और लिक्विडिटी कंसर्न होते हैं. यह कंजर्वेटिव फंड से लेकर हाई रिस्क फंड तक हो सकता है. इसके पीछे हर देश की सरकार की अपनी रणनीति होती है, उसके मुताबिक वह देश फंड को बनाता है और समाप्त कर सकता है.

आपके लिए क्या हो सकता है फायदा

सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि अमेरिकी सरकार इसका निवेश कहां करेगी या फिर उसके एक हिस्से का बांड जारी कर निवेश को बुलावा देगी. ध्यान यहीं देना है. अमेरिकी सरकार जहां निवेश करेगी, वहां भी पैसे लगाने से लॉन्ग टर्म में काफी फायदे हैं. अगर अमेरिकी सरकार सॉवरन वेल्थ फंड में निवेश को बुलावा देती है, तो वहां भी पैसा लगाना फायदे का सौदा होगा.

ये भी पढ़ें: 

Jeet Adani and Diva Shah Wedding: शादी के बंधन में बंधे जीत और दीवा, पिता गौतम अडानी हुए भावुक; कर दिया बड़ा ऐलान

SHARE NOW