Manoj Kumar Death: दिग्गज भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी से लेकर तमाम सेलेब्स और फैंस ने एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त किया है. चलिए जानते हैं दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?
मनोज कुमार का पार्थिव शरीर फिलहाल आज अस्पताल में रखा जाएगा. उनके बेटे कुणा गोस्वामी मुंबई में हैं लेकिन दिवंगत अभिनेता के कई परिजन विदेश में हैं जिनके आने का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में कल अभिनेता का अंतिम संस्कार 12 बजे विलेपार्ले में स्थित हिंदू शमशान भूमि पर होगा.
मनोज कुमार के निधन का क्या है कारण?
रिपोर्टों के अनुसार, मनोज कुमार का निधन एक्यूट मायोकार्डियल इंफार्क्शन या गंभीर दिल के दौरे के परिणामस्वरूप कार्डियोजेनिक शॉक के कारण हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता कुछ महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. इसी वजह से उनकी सेहत काफी खराब हो गई थी और आज सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
मनोज कुमार के बेटे ने क्या कहा?
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत में अपने पिता के निधन पर काफी दुख जाहिर किया. उन्होंने नम आंखों से कहा, “मेरे पिता मनोज कुमार का आज सुबह 3:30 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे , लेकिन उन्होंने हर बाधा का डटकर मुकाबला किया. भगवान की कृपा और साईं बाबा के आशीर्वाद से उन्होंने शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कल होगा. सिया राम.”
मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में एक युग का अंत
मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में एक युग का अंत हो गया है. अपने पूरे करियर के दौरान, मनोज कुमार राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना पर केंद्रित फिल्मों में अपने अभिनय और निर्देशन दोनों के लिए जाने जाते थे. भारतीय सिनेमा में कुमार के योगदान ने उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाए, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-Manoj Kumar Death: मनोज कुमार की पांच फिल्में , जिनमे दिखी भारत की झलक, समाज की सच्चाई भी हुई उजागर