India at 2047 Summit: एबीपी न्यूज पर PM Modi ने दी बड़ी जानकारी, भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ फाइनल

Business

India at 2047 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत मंडपम में आयोजित एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम India@2047 SUMMIT में देश को संबोधित करते हुए भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बड़ी जानकारी साझा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है, कुछ देर पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से बात हुई, मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेज फाइनल हो गया है.’ उन्होंने कहा कि दो ओपन मार्केट के बीच दोनों देशों के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा. इसके साथ ही भारत में Eco Activity को बूस्ट मिलेगा और नए अवसरों के रास्ते खुलेंगे.

कितना जरूरी है इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

भारत और ब्रिटेन ने इतिहास रचते हुए एक महत्वपूर्ण फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति जताई है, जिसे दोनों देशों की सरकारों ने “गेम-चेंजर” बताया है. इस डील के तहत अब दोनों देशों के लोगों और व्यापारों को सीधा फायदा मिलेगा, चाहे वह नौकरियों के नए मौके हों, निवेश का बढ़ना हो या वस्तुओं और सेवाओं का सस्ता होना.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “PM मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारत ने एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया है. यह समझौता सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि इनोवेशन, नौकरियों और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर बढ़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है.”

Under the guidance, leadership, and constant encouragement of Hon’ble PM @NarendraModi ji, India achieves another historic milestone. 🇮🇳🤝🇬🇧

The #IndiaUKFTA, along with a Double Contribution Convention, is a bold, future-ready step that will unlock growth, jobs, and… https://t.co/9lZQgPMuPR

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 6, 2025

अमित शाह ने भी की तारीफ

गृह मंत्री अमित शाह ने इस फ्री ट्रेड डील की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज भारत ने ब्रिटेन के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है, जिससे भारतीय उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में नई ताकत मिलेगी और हम दुनिया के साथ मिलकर आगे बढ़ने की अपनी सोच पर भी कायम रहेंगे.’

With the signing of the landmark Free Trade Agreement with the UK, Bharat today set a significant milestone under the leadership of PM Shri Narendra Modi Ji. The agreement elicits Modi Ji’s astute vision to strengthen our foreign trades by providing them with the winning edge in…

— Amit Shah (@AmitShah) May 6, 2025

ब्रिटिश हाई कमीशन ने भी की तारीफ

वहीं, ब्रिटिश हाई कमीशन ने भी इस डील को ब्रिटेन के लिए यूरोपीय यूनियन से बाहर आने के बाद की सबसे बड़ी व्यापारिक सफलता बताया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह डील ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अरबों पाउंड जोड़ेगी, लोगों की तनख्वाह बढ़ाएगी और हमारी ‘प्लान फॉर चेंज’ नीति को मजबूती देगी. भारत के साथ किया गया ये समझौता अब तक का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी समझौता है.

ये भी पढ़ें: India at 2047 Summit Live: भारत के हक का पानी अब नहीं जाएगा बाहर, भारत के ही आएगा काम – पीएम मोदी

SHARE NOW