वैभव सूर्यवंशी की कैसे अचानक आ गई इतनी बड़ी दाढ़ी और मूछ, फोटो वायरल होने से उम्र को लेकर फिर खड़ा हुआ सवाल, जानिए क्या है हकीकत

Sports

​[[{“value”:”

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स प्लेयर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर हैं, जिन्होंने 13 साल की उम्र में आईपीएल टीम में जगह बनाई और 14 साल की उम्र में पहला मैच खेला. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी दाढ़ी-मूछ आ रखी है. वैसे सूर्यवंशी उम्र को लेकर शुरुआत से शक के घेरे में रहे हैं.

तो क्या वैभव सूर्यवंशी की सच में दाढ़ी-मूछ आती है, क्या सच में वह 14 साल के नहीं बल्कि बड़ी उम्र के हैं. जब सूर्यवंशी राजस्थान टीम में चुने गए थे, तब भी उनकी उम्र को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. उनका एक पुराना वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद है, जिसमें वह 2 साल पहले अपनी उम्र 13 साल ही बता रहे हैं. उस वीडियो में वह अपना जन्मदिन भी अलग तारीख का बता रहे हैं.

वैभव सूर्यवंशी के सच में आती है दाढ़ी-मूछ ?

वायरल फोटो में वैभव की घनी दाढ़ी और मूछ आ रखी है. देखने से नहीं लग रहा है कि वैभव 14 साल के हैं, इससे तो उनकी उम्र 20 साल के करीब लग रही है. लेकिन क्या ये फोटो सही है? क्या ये वायरल फोटो सच में वैभव की है?

Vaibhav Sooryavanshi with Beard ☠️ pic.twitter.com/h6KZc0qZrw

— V. (@Mybrovirat) May 2, 2025

सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से ये फोटो शेयर की गई. हालांकि ये विश्वसनीय अकाउंट नहीं है. लोग पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोल रहे हैं कि इसकी शक्ल तो रियान पराग से मिल रही है. ये तस्वीर सच नहीं है, इसमें एडिट करके सूर्यवंशी की फोटो पर दाढ़ी-मूछ लगाई गई है.

35 गेंदों में जड़ा था रिकॉर्ड शतक

वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है. वह सबसे तेज शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर है. वह टी20 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भी प्लेयर बन गए.

“}]]  

SHARE NOW