रेखा से बेइंतहा नफरत करती थीं जया बच्चन, नहीं करना चाहती थीं ‘सिलसिला’ में साथ काम, फिर यूं हुईं राजी

Bollywood

Jaya Bachchan-Rekha Story: 1976 में फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट से अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार की दास्तान शुरू हुई. जब इस बारे में जया बच्चन को पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बना ली. इसके बावजूद जया बच्चन को 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ में रेखा के साथ देखा गया जिसमें अमिताभ बच्चन भी थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया रेखा के साथ फिल्म में काम करने के लिए बिल्कुल राजी नहीं थीं?

यश चोपड़ा की ‘सिलसिला’ को लेकर कहा जाता है कि इसमें अमिताभ बच्चन, जया और रेखा के लव ट्राएंगल को दिखाया गया है. इस फिल्म के साथ नजदीकियों की वजह से जया बच्चन रेखा को नापसंद करती थीं. इस बात का खुलासा एक्टर और राइटर हनीफ जावेरी ने किया है. मेरी सहेली पॉडकास्ट पर बात करते हुए हनीफ ने बताया कि जया ने यश चोपड़ा की ‘सिलसिला’ में काम करने के लिए सिर्फ एक शख्स की वजह से हामी भरी थी.

कैसे ‘सिलसिला’ के लिए राजी हुईं जया बच्चन?
हनीफ जवेरी ने कहा- ‘यश चोपड़ा ने उस लव स्टोरी को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की, लेकिन हकीकत में जया बच्चन कभी सिलसिला में काम नहीं करना चाहती थीं. वो रेखा को बेहद नापसंद करती थीं. जया ने सिलसिला को रिजेक्ट करने का मन बना लिया था. लेकिन संजीव कुमार, जिन्हें वो “राखी भाई” मानती थीं, उनके मनाने पर वे फिल्म के लिए राजी हो गई थीं. हालांकि जया ने इसके लिए एक शर्त रखी थी. वो शर्त ये थी कि जया हर दिन सेट पर मौजूद रहेंगी, चाहे उनके पास शूटिंग के लिए कोई सीन हो या न हो.’

अमिताभ बच्चन, जया और रेखा की फिल्म ‘सिलसिला’ जब रिलीज हुई तो ये दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी.

ये भी पढ़ें: डीपनेक ब्लाउज और लाल साड़ी में पलक तिवारी का कातिलाना अंदाज, तस्वीरें देख थाम लेंगे दिल

SHARE NOW